नगमा के साथ अफेयर करने के बाद पत्नी से डर गए थे रवि किशन, छूते थे रोज अपनी पत्नी के पैर

भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार रवि किशन राज आज एक वर्ल्ड वाइड अभिनेता बन चुके हैं। रवि किशन ने अपने वर्सेटाइल अभिनय से हर किसी को चौंकाया है। वह आज न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा में नजर आते हैं बल्कि बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों का भी एक अहम चेहरा बन चुके हैं। रवि किशन ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग से जाने जाते हैं बल्किंग उनकी डायलॉग डिलीवरी भी सबसे बेहतर है। रवि किशन एक ऐसे अभिनेता है जो हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको रवि किशन से जुड़ा हुआ पुराना किस्सा बताते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना आम बात है।

शादीशुदा होने के बाद भी कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम किसी ना किसी से जुड़ते रहते हैं। ऐसा एक समय रवि किशन के जीवन में भी आया था। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नगमा और रवि किशन के प्यार के चर्चे एक समय में खूब चर्चा में थे। अब अभिनेता ने उन खबरों पर अपना रिएक्शन व्यक्त किया है। हाल ही में रवि किशन एक न्यूज़ चैनल पर नजर आए थे जहां उनसे इंटरव्यू के दौरान उनके अफेयर को लेकर खुलकर सवाल किए गए। अपने अफेयर पर हुए इन सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘उन्होंने नगमा के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया। इसी वजह से विवाद शुरू हुआ।’ बकौल अभिनेता, ‘हम साथ में फिल्में करते थे क्योंकि हमारी फिल्में ब्लॉकबस्टर होती थी। इसके अलावा हम अच्छे दोस्त हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि हर कोई जानता था कि मैं शादीशुदा हूं। मैं अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला का काफी सम्मान करता हूं और उन से डरता हूं। और मैं पहले भी इस बात का खुलासा कर चुका हूं कि मैं अपनी पत्नी के पैर छूता हूं।’

मेरी पत्नी शुरू से मेरे साथ है। जब मेरे पास पैसे नहीं थे। तब भी वह मेरे साथ थी। इस इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने यह भी स्वीकार किया कि एक बार सफल होने के बाद सुपर सुपर स्टार बन जाने के बाद वह अहंकारी भी हो गए थे और यह उनकी पत्नी थी, जिन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें बिग बॉस में भाग लेना चाहिए। क्योंकि यही एक जगह है जहां वह उन्हें विनम्र अनुभव होगा। वह कहते हैं कि मेरी फिल्म में जब हिट हो रही थी तो मुझ में अहम आ गया था। मेरी पत्नी ने मुझे बिग बॉस में जाने को कहा। शुरुआत के समय में मुझमें दिलचस्पी नहीं थी, बावजूद इसके में गया।

तीन महीने तक उनके सेट पर बंद रहने के बाद जब मैं बाहर आया तो मेरे अंदर काफी बदलाव आ चुके थे। मैं न सिर्फ लोकप्रिय हो गया। बल्कि में एक सामान्य व्यक्ति भी बन चुका था। मैंने उस अवधि के दौरान अपने पारिवारिक जीवन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रिश्तो को सुलझा लिया। आपको बता दें कि इसके पहले वर्ष 2009 में रवि किशन ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू था जिसमें उन्होंने नगमा से जुड़े अपने रिश्ते पर कहा था कि मुझे यह समझ नहीं आता कि कोई भी अभिनेता अपने को-स्टार के साथ अच्छी तरह से कनेक्ट क्यों नहीं हो सकता। अगर हम एक दूसरे के साथ सहज है तो क्या गलत है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड