हिंदी फिल्मों में कुछ एक्टर्स को इंडस्ट्री में टिकने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें एक ही ब्रेक से सक्सेस मिल जाती है. आज हम जिस सितारे से आपको रूबरू करवा रहे हैं उसे अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग हर कोई जानने लगा है. यह अभिनेता असल में फिल्मों को अपने मूड के अनुसार करने के लिए जाना जाता है इसके अलावा यह काम के प्रति भी काफी डेडीकेटेड और इमोशनल अभिनेता है. दरअसल यह केवल उन डायरेक्टर के साथ ही काम करना पसंद करता है जो कि उनके खुले स्वभाव के कारण उनके करीबी हैं. असल में यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि जिम्मी शेरगिल है जिन्होंने बीते दिनों अपना 50वां जन्मदिन भी मनाया है. बेशक ही जिम्मी शेरगिल को ‘मोहब्बतें’ फिल्म के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिसमें से कुछ पंजाबी फिल्में भी शामिल है. आज के इस पोस्ट में हम आपको जिम्मी शेरगिल की पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं और कुछ ऐसे राज खोलने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पहले से पता होंगे.
जन्म और फिल्मी करियर
बात अगर जन्म की करें तो इनका जन्म 3 दिसंबर 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक जाट घराने में हुआ था असल में जिम्मी शेरगिल का पूरा नाम जसजीत सिंह गिल है. जिम्मी शेरगिल उस परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहां उनकी चाची कोई और नहीं बल्कि मशहूर पंजाबी हंगेरियन चित्रकार अमृता शेरगिल थी . शुरुआती शिक्षा जिम्मी शेरगिल ने लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से ली लेकिन बाद में 1985 के आते आते हैं उन्होंने पंजाब वापसी कर ली और यहीं पर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. 1996 में जिम्मी शेरगिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. पहली बार फिल्म ‘माचिस’ में नजर आए थे जिसे गुलजार साहब ने डायरेक्ट किया था. फिल्म असल में पंजाब में हुए आतंकवाद पर आधारित थी इसलिए बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की थी. इसके अलावा जिम्मी शेरगिल पर इसी फिल्म से कई निर्माताओं की नजर पड़ी थी जिसके बाद आखिरकार उन्हें आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ में काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे नजर आए थे.
‘मोहब्बतें’ फिल्म ने दिलवाई असली मोहब्बत
‘मोहब्बतें’ फिल्म में बेशक ही जिम्मी शेरगिल का रोल छोटा था लेकिन इस फिल्म ने उन्हें ‘चॉकलेटी बॉय’ का टैग दे दिया था. फिल्म की सक्सेस के बाद लगभग हर लड़की उनकी दीवानी बन गई थी जिनमें से एक नाम उनकी पत्नी प्रियंका का भी आता है. एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया था कि उनकी और जिम्मी की पहली मुलाकात दिल्ली में एक शादी के दौरान हुई थी हालांकि उनकी इस मुलाकात को प्यार में बदलने में थोड़ा समय लग गया था. उनकी लव स्टोरी को पूरा करने का पूरा श्रेय फिल्म मोहब्बतें को ही जाता था क्योंकि इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान प्रियंका ने अपने पिता से जिम्मी शेरगिल से शादी करने की बात कही थी. प्रियंका उन दिनों कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस करती थी और अपने पिता के साथ ही काम संभाला करती थी.
बदला लेने के लिए की शादी
एक इंटरव्यू के दौरान जिम्मी शेरगिल ने अपनी पत्नी प्रियंका को लेकर कई खुलासे किए थे और कहा था कि, ‘ प्रियंका को पहली लड़की है जिसे मैंने कभी प्यार किया है लेकिन प्रियंका को हमेशा से यही इच्छा रही थी कि मैं उनकी कजिन की दोस्त के साथ शादी करूं. वह काफी हसमुख मिजाज की थी उनके साथ में इतना हंसा था जितना मैं कभी किसी के साथ नहीं हंस पाया था. लेकिन तब शायद उन्हें लगा कि मैं उन पर हंस रहा हूं तो उन्होंने मुझसे बदला लेने के लिए शादी कर ली. ‘
बता दे कि एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 2001 में जिमी शेरगिल और प्रियंका ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी. इनकी शादी को अभी साल हो गए हैं और उनका एक बेटा भी है. यह दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में कितने खुश है इस बात का अंदाजा हम इससे भी लगा सकते है कि इन दोनों के बीच की अनबन की खबर कभी सामने नहीं आई है.