सुरों की देवी लता मंगेशकर 5 भाई बहनों में थी सबसे बड़ी, दीदी का हृदयनाथ संग था बेहद ही खास रिश्ता

सुरों की देवी  स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर बीते रविवार 6 फरवरी 2022 को  इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।  लता मंगेशकर का दुनिया को अलविदा कह जाना सिनेमा जगत ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश के लिए एक बड़ी छति है  जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। लता मंगेशकर  पिछले 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थी और वो  कोरोना के भी संक्रमित हो गई थी। लता मंगेशकर की  तबीयत नाजुक बनी हुई थी  और वह डॉक्टरों की निगरानी में थी परंतु बीते रविवार कि सुबह लता मंगेशकर की सांसे थम गई और उन्होंने 92 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई।

32402301_2168245933406311_593857478681165824_n

लता मंगेशकर के गुजर जाने के बाद देश में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में शोक की लहर दौड़ गई है और ऐसे में दीदी का निधन सिर्फ उनके परिवार वालों के लिए ही नहीं बल्कि उनके करोड़ों प्रशंसकों के लिए भी गहरा शोक है। लता मंगेशकर के गुजर जाने के बाद सोशल मीडिया पर इन दिनों उनके जीवन से जुड़ कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं और आज हम आपको लता दीदी के परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते है।

कौन है लता मंगेशकर का परिवार

बात करें लता मंगेशकर के परिवार की तो लता मंगेशकर अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। लता मंगेशकर की तीन छोटी बहने उनके नक्शे कदम पर चलते हुए सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और सभी ने अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब हुई है।

लता मंगेशकर के पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर था जोकि फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार थे और वही लता मंगेशकर की मां शिवंती  मंगेशकर एक गृहणी थी और उनका संगीत की दुनिया से कुछ खास लगाव नहीं था और इस वजह से लता मंगेशकर की मां को गाने का भी कोई खास शौक नहीं था।  देश के मशहूर और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थी और अपने पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थी।

मीना खड़ीकर

लता मंगेशकर के बाद  उनकी बहन मीना खड़ी कर का जन्म हुआ था और मीना खड़ीकर भी सिंगिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब हुई है।  मीना  खड़ीकर की उम्र 90 साल है और वह पूरी दुनिया भर में हिंदी और मराठी भाषा की पार्श्व गायिका के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।

आशा भोंसले

लता मंगेशकर की दूसरी बहन का नाम आशा भोंसले है जो कि किसी परिचय की मोहताज नहीं है। 88 साल की आशा भोसले अपनी मधुर आवाज के जादू से संगीत की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है|

उषा मंगेशकर

बात करें लता मंगेशकर की सबसे छोटी और तीसरी बहन उषा मंगेशकर की तो उषा मंगेशकर 86 साल की है और इन्होंने भी संगीत की दुनिया में महारत हासिल की है। उषा मंगेशकर ने अपने कैरियर में हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली गुजराती और नेपाली जैसी तमाम भाषाओं में काफी सारे गाने गाए हैं।

हृदयनाथ मंगेशकर कौन है

तीन बहनों के अलावा लता मंगेशकर का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम हृदयनाथ मंगेशकर है। लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर 84 साल के हैं और वह अपनी तीनों बहनों के बेहद लाडले हैं।  अपनी बहनों की तरह ही हृदयनाथ मंगेशकर ने भी संगीत की दुनिया में अपना कैरियर बनाया है और इसके अलावा हृदयनाथ मंगेशकर संगीत निर्देशक के रूप में भी काफी ज्यादा मशहूर है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड