सुरों की देवी स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर बीते रविवार 6 फरवरी 2022 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लता मंगेशकर का दुनिया को अलविदा कह जाना सिनेमा जगत ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश के लिए एक बड़ी छति है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। लता मंगेशकर पिछले 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थी और वो कोरोना के भी संक्रमित हो गई थी। लता मंगेशकर की तबीयत नाजुक बनी हुई थी और वह डॉक्टरों की निगरानी में थी परंतु बीते रविवार कि सुबह लता मंगेशकर की सांसे थम गई और उन्होंने 92 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई।
लता मंगेशकर के गुजर जाने के बाद देश में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में शोक की लहर दौड़ गई है और ऐसे में दीदी का निधन सिर्फ उनके परिवार वालों के लिए ही नहीं बल्कि उनके करोड़ों प्रशंसकों के लिए भी गहरा शोक है। लता मंगेशकर के गुजर जाने के बाद सोशल मीडिया पर इन दिनों उनके जीवन से जुड़ कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं और आज हम आपको लता दीदी के परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते है।
कौन है लता मंगेशकर का परिवार
बात करें लता मंगेशकर के परिवार की तो लता मंगेशकर अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। लता मंगेशकर की तीन छोटी बहने उनके नक्शे कदम पर चलते हुए सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और सभी ने अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब हुई है।
लता मंगेशकर के पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर था जोकि फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार थे और वही लता मंगेशकर की मां शिवंती मंगेशकर एक गृहणी थी और उनका संगीत की दुनिया से कुछ खास लगाव नहीं था और इस वजह से लता मंगेशकर की मां को गाने का भी कोई खास शौक नहीं था। देश के मशहूर और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थी और अपने पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थी।
मीना खड़ीकर
लता मंगेशकर के बाद उनकी बहन मीना खड़ी कर का जन्म हुआ था और मीना खड़ीकर भी सिंगिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब हुई है। मीना खड़ीकर की उम्र 90 साल है और वह पूरी दुनिया भर में हिंदी और मराठी भाषा की पार्श्व गायिका के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।
आशा भोंसले
लता मंगेशकर की दूसरी बहन का नाम आशा भोंसले है जो कि किसी परिचय की मोहताज नहीं है। 88 साल की आशा भोसले अपनी मधुर आवाज के जादू से संगीत की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है|
उषा मंगेशकर
बात करें लता मंगेशकर की सबसे छोटी और तीसरी बहन उषा मंगेशकर की तो उषा मंगेशकर 86 साल की है और इन्होंने भी संगीत की दुनिया में महारत हासिल की है। उषा मंगेशकर ने अपने कैरियर में हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली गुजराती और नेपाली जैसी तमाम भाषाओं में काफी सारे गाने गाए हैं।
हृदयनाथ मंगेशकर कौन है
तीन बहनों के अलावा लता मंगेशकर का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम हृदयनाथ मंगेशकर है। लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर 84 साल के हैं और वह अपनी तीनों बहनों के बेहद लाडले हैं। अपनी बहनों की तरह ही हृदयनाथ मंगेशकर ने भी संगीत की दुनिया में अपना कैरियर बनाया है और इसके अलावा हृदयनाथ मंगेशकर संगीत निर्देशक के रूप में भी काफी ज्यादा मशहूर है।