शादी के 5 साल बाद पापा बने युवराज सिंह ,हेजल कीच ने दिया अपने बेटे को जन्म ,पोस्ट शेयर कर कपल ने दी फैन्स को गुड न्यूज

हमारे देश के महानतम क्रिकेटर्स में से एक युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच के घर में खुशियों ने दस्तक दी है | दरअसल हाल ही में हेजल कीच और युवराज सिंह ने अपने पहले बच्चे का अपनी जिंदगी में स्वागत किया है और बच्चे के आगमन के साथ इस कपल ने अपने पैरंटहुड की यात्रा शुरू की है। आपको बता दें युवराज सिंह और हेजल कीच ने 30 नवंबर साल 2016 में शादी रचाई थी और तब से इस कपल के फैंस इनके माता-पिता बनने की गुड न्यूज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे

 

अब शादी के 5 साल बाद इस कपल ने अपने घर में एक नन्हे मेहमान का स्वागत किया है जिस की खुशखबरी युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लोगों को दी है। सोशल मीडिया पर युवराज सिंह और हेजल कीच के माता पिता बनने की गुड न्यूज़ सामने आने के बाद इस कपल को इनके फैन्स समेत बॉलीवुड और खेल जगत के तमाम सेलिब्रिटीज ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं और इन दिनों सोशल मीडिया पर युवराज सिंह और हेजल कीच लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल 30 नवंबर 2021 को युवराज सिंह और हेजल कीच ने अपनी वैवाहिक जीवन के 5 साल पूरे किए थे और अपनी 5वी वेडिंग एनिवर्सरी बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किए थे। वही एनिवर्सरी के खास मौके पर हेजल कीच ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की थी और इस तस्वीर को साझा करते हुए हेजल कीच ने यह कैप्शन लिखा था कि,” जब हम एक दूसरे से पहली बार मिले थे तभी मुझे समझ में आ गया था कि कुछ बढ़ा हुआ है परंतु मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ है, मुझे नहीं पता था कि मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी। साल के सबसे बड़े बदलाव के लिए शुभकामनाएं, मेरी जिंदगी पूरा करने के लिए धन्यवाद। आई लव यू।”

बता दे युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी को 5 साल हो चुके हैं और वही अपने पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी यह दोनों एक दूसरे से दूर रहकर सेलिब्रेट किए थे। अपनी पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी केक खास मौके पर युवराज सिंह ने हेजल कीच के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और उन्हें शादी की सालगिरह की बधाइयां भी दी थी।

वही अब इस कपल ने अपनी माता पिता बनने की खुशखबरी शेयर करके अपने फैंस को खुशियों से भर दिया है। बता दे बीते कल 25 जनवरी 2022 को युवराज सिंह और हेजल कीच ने अपने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने की खुशखबरी शेयर की है और इस गुड न्यूज़ को शेयर करते हुए दोनों ने एक नोट भी शेयर किया है जिसमें इस कपल ने लिखा है कि,” अपने सभी प्रशंसकों, दोस्तों, और परिवार को यह खुशखबरी देते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज ईश्वर ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है और हम भगवान को इस आशीर्वाद के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं। हम चाहते हैं कि आप हमारे प्राइवेसी का सम्मान करें.. लव हेजल एंड युवराज।

बात करें युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच की तो हेजल बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं और इन्होंने बॉडीगार्ड, मैक्सिम, धर्म संकट और बांके की क्रेजी बारात जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी को दीवाना बनाया है और वही युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिग्गज बल्लेबाज रह चुके हैं और वही इन्होंने 10 जून साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले कर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। युवराज सिंह भले ही भारतीय क्रिकेट टीम से सन्यास ले चुके हैं परंतु उनकी लोकप्रियता पापुलैरिटी में जरा भी कमी नहीं आई है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड