जब अनुपम खेर ने खुद से 7 साल बड़ी हेमा के पिता का निभाया था किरदार, वीडियो शेयर…

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ हर मुद्दे पर बेबाक अंदाज से राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। अनुपम खेर उन स्टार्स में शुमार हैं जो 66 की उम्र पार करने के बावजूद भी फिल्मों के साथ अपने सोशल अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। आज हम आपको हेमा मालिनी और अनुपम खेर से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे खास।

अनुपम खेर ने वीडियो किया शेयर

हाल ही में अनुपम खेर ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘विजय’ का एक वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा कर बताया कि वह उस वक्त 33 साल के थे जब इस फिल्म में उन्होंने हेमा मालिनी के पिता की भूमिका निभाई थीं। जबकि उस दौरान हेमा उनसे 7 साल बड़ी थीं। दरअसल, उन्होंने राजेश खन्ना के ससुर का भी किरदार निभाया था। मालूम हो कि इस फिल्म में हेमा मालिनी और अनुपम खेर के अलावा राजेश खन्ना, अनिल कपूर, ऋषि कपूर, राज बब्बर और मीनाक्षी शेषाद्री मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

खुद से बड़ी एक्ट्रेस के बने थे पिता

इस फिल्म की खास बात यह थी कि अनुपम खेर ने खुद से 7 साल बड़ी हेमा मालिनी और 3 साल बड़े राज बब्बर के पिता का किरदार निभाया था। उन्होंने खुद से 13 साल बड़े राजेश खन्ना के ससुर का रोल निभाया था। वहीं अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अनुपम खेर के साथ राजेश खन्ना और हेमा मालिनी नजर आ रहे हैं। इसी के साथ अभिनेता ने खुलासा कर बताया कि फिल्म में हेमा मालिनी के पिता का किरदार मुझे नहीं बल्कि किसी और एक्टर को मिलने वाला था।

इसके आगे उन्होंने लिखते हुए बताया कि ‘अपने कॉलेज के दिनों में हेमा मालिनी और राजेश खन्ना का ऑटोग्राफ लेने के लिए वो घंटों कतार में खड़े रहते थे। उस दिनों में वह फिल्म कुदरत के गाने ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ की शूटिंग करने के लिए शिमला आए हुए थे। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि वो अब उनके जैसे स्टार नहीं बनाते हैं! एक घटिया डायलॉग बोलने से न चूकें! इसके साथ उन्होंने कई हैशटैग भी लगाए।’

अनुपम खेर की पहली फिल्म

जानकारी के लिए बता दें कि अनुपम खेर ने फिल्म सारांश से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। जिसमें उन्होंने 28 साल की उम्र में एक बूढ़े का किरदार निभाया था। अनुपम खेर सिनेमा जगत में सबसे अधिक फिल्में करने वाले स्टार्स की सूची में आते हैं। इन दिनों अनुपम खेर अपनी पत्नी और सांसद किरण खेर का खास ख्याल रख रहे हैं। बता दें कि किरण खेर कैंसर की बीमारी से पीड़ित थीं, वहीं अब वो इस खतरे से बाहर आ चुकी हैं और अनुपम खेर पत्नी का खास ध्यान रख रहे हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड