बॉलीवुड में कई सारे ऐसे अभिनेता है जिनके बारे में बताने के लिए उनका बस नाम ही ले लेना काफी होता है, वहीं आप सभी फिल्म जगत में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार को तो जानते ही होंगे, अक्षय एक बेहतरीन एक्टर तो हैं ही लेकिन इसके अलावा उनके फैंस ये भी जानते हैं कि अक्षय टाइम के भी काफी पंचुअल हैं। जी हां इतना ही नहीं कहा जाता है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के सेट पर सबसे पहले पहंचते हैं, इसके साथ ही साथ अक्षय को फिटनेस फ्रीक हमेशा ही रहती है इसलिए वो इतने बीजी शेड्यूल होने के बावजूद भी 4 बजे सुबह उठकर अपना वर्कआउट भी कर लेते हैं और सबसे पहले सेट पर पहुंचते हैं।
लेकिन हाल ही में, कुछ ऐसा हुआ कि अक्षय के बारे में ये सारी बातें झूठी लगने लगी, दरअसल समय की पाबंदी को लेकर अक्षय कुमार की पोल उन्हीं के को-एक्टर रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने खोल दी। आप सभी जान ही गए हैं कि ये सभी सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस दौरान अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचने वाले थे। कपिल शर्मा शो की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार ने सुबह 7.30 बजे समय रखवाया लेकिन हुआ यूं कि सेट पर खुद अक्षय ही समय से नहीं पहुंच पाए।
फिर क्या था इस बात को लेकर उनके को एक्टर बॉबी देओल और रितेश देशमुख ने अक्षय की खूब खिल्ली उड़ाई। इन्हें मौका मिल गया था अक्षय के साथ मस्ती करने का तभी तो इन दोनों ने एक वीडियो पोस्ट किया जो कि खूब वायरल होने लगा। इस वीडियो में रितेश और बॉबी, अक्षय कुमार को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
आप इस वीडियो को देखेंगे तो पता चलेगा कि रितेश देशमुख कह रहे हैं, ‘हम लोग ‘कपिल शर्मा शो’ के लिए आए हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि बॉबी और मैं यहां सबसे पहले आए हैं और जिस आदमी ने सबसे पहले सुबह 7.30 बजे की शूट रखी है, जो हमेशा पंक्चुअल है। जहां भी इंटरव्यू दिए हैं, हर किसी ने प्यार से बोला है कि अक्षय कुमार सबसे ज्यादा पंक्चुअल है।’ इस पर बॉबी देओल कहते हैं, ‘ये सब झूठ है, ये सारी अफवाहें हैं, ये झूठ है, झूठा है अक्षय कुमार। कुत्ते- कमीने कित्थे है तू…कहां है तू…जल्दी आजा।’
अब इनकी ये मस्ती भरा वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है, इस वीडियो को रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इनके इस फनी वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी अक्षय कुमार को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सुबह के शूट को लेकर अपना दुख बयां किया है। अब ये तो भई मस्ती कर रहे थें लेकिन यह बात भी सच है कि ऑलटाइम पंचुअल रहने वाले अक्षय कुमार शूट पर देर से पहुंचे।हालांकि ये वीडियो बेहद ही शानदार है इसे देखकर आपको भी खूब हंसी आएगी। रितेश व बॉबी ने क्या खूब अक्षय की क्लास लगाई है।
देखें वीडियो