बिग बॉस 13 की मालकिन अमीषा पटेल पर लगे ये संगीन आरोप, कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तार

पिछले काफी समय से अमीषा पटेल लाइमलाइट से गायब हो गई थीं लेकिन एक समय ऐसा था जब ये अपने टैलेंट के बल पर बॉलीवुड में राज कर रही हैं। लेकिन अब जब से इन्होने बिग बॉस में मालकिन के रूप में कदम रखा तो ये एकाएक चर्चा में आ गई। दरअसल अभी हाल ही में अमीषा पटेल के खिलाफ रांची कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। अमीषा पर प्रोड्यूसर अजय कुमार ने ढाई करोड़ रुपये का चेक बाउंस का आरोप लगाया है। अभिनेत्री अमिषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह की ओर से 29 मार्च 2019 को धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज कराया गया है।

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि अजय ने अमीषा पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने साल 2018 में फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये उधार दिए थे। लेकिन इसके बाद अभी तक उन्हें उनके पैसे वापस नहीं मिले, जब भी वो अमीषा से पैसे मांगने जाते वो टाल देती थीं।

इतना ही नहीं इसके बाद एक दिन अमीषा ने अजय को ढाई करोड़ का चेक भी दिया लेकिन अफसोस कि जब वो चेक को बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया। फिर क्या था इस मामले में अमीषा के खिलाफ रांची कोर्ट में धोखाधड़ी का केस चल रहा है। अजय ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद से लेकर अब तक अमीषा से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने एक बार भी रिस्पॉन्ड नहीं किया है।

इसके बाद अमीषा को समन भेजे गए और पैसों को लेकर कोर्ट में कार्रवाई चलती रही। अभिनेत्री के खिलाफ रांची की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत के आदेश का अनुपालन कराने के लिए झारखंड पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर शनिवार को मुंबई रवाना हुई। हालांकि अदालत ने चार अक्टूबर को ही वारंट जारी किया था, लेकिन इस दौरान दुर्गा पूजा और विधि व्यवस्था में व्यस्त रहने के कारण पुलिस मुंबई के लिए रवाना नहीं हो पाई।

जानकारी के लिए बता दें कि आज पैसों की धोखाधड़ी मामले की वजह से चर्चाओं में चल रही अमीषा पटेल अपने जमाने में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। इतना ही नहीं अमीषा पर तो यह भी आरोप लगा है कि पैसे मांगने पर उन्होंने मशहूर लोगों के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर धमकाने की भी कोशिश की थी।

अमीषा पर ये इस तरह का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उन पर धोधाखड़ी के आरोप लग चुके हैं। जी हां इससे पहले फरवरी में एक इवेंट कंपनी ने भी अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का आरोप है कि अमीषा ने पैसे ले लिए लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हुईं। उन्होंने एक वेडिंग इवेंट में आकर डांस करने के 11 लाख रुपये लिए थे, लेकिन पैसे लेने के बाद वह इवेंट में नहीं पहुंचीं। यह रकम आरोपी राजकुमार द्वारा न्यू मैक्स इन्टरटेंनमेंट कंपनी के नाम से ली गई थी। अमीषा पर ये आरोप मुरादाबाद में ड्रीमविजन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले पवन वर्मा ने लगाए थे।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड