Triple H को बनाया गया WWE का नया चैयरमेन, इन रेसलर पर गिरेगी गाज

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) को हर कोई आज जानता है। लड़ाई की बात हो फाइट की बात हो और डब्ल्यूडब्ल्यूई की बात ना हो यह मुमकिन नहीं है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन और सीईओ होने के अलावा विंस मैकमैहन ने इस खेल को मशहूर करने में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। विंस मैकमैहन की बेटी स्टैफनी विंस मैकमैहन वर्तमान में डब्ल्यूडब्ल्यूई की कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मौजूद है और लंबे समय से कंपनी की देखरेख वही कर रही हैं। हालांकि यह जिम्मेदारी अब उनके पति ट्रिपल एक्स पर आ गई है। आपको बता दें कि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट डब्ल्यूडब्ल्यूई के अध्यक्ष ने 20 जुलाई को अपने संन्यास की घोषणा कर दी है।

मैकमेहन ने ट्वीट करते हुए फैंस को अपने संन्‍यास की जानकारी दी और बाद में उनका आधिकारिक बयान भी सामने आया। विंस मैकमेहन ने ट्वीट किया कि, ‘अब मेरे लिए 77 साल की उम्र में यह रिटायर होने का समय है। WWE यूनिवर्स को धन्यवाद! देन, नाओ, फॉरएवर, टुगेदर!।’

उसी समय से नए जिम्मेदार अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि ट्रिपल एक्स के नाम से मशहूर पॉल लेवेस्क को WWE का नया चेयरमैन चुना गया है। यह जानकारी संस्था की ओर से ही वायरल की गई है। क्रिएटिव डायरेक्शन के प्रमुख ट्रिपल एच के पद का पद संभालेंगे। गौरतलब है कि 70 साल के विंस मैकमैहन डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन और सीईओ थे। उन्होंने अपनी जिंदगी भर में रेसलिंग को देश और दुनिया भर में मशहूर किया। उन पर गंभीर आरोप लगने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि विंस मैकमोहन ने पिछले 16 वर्षों में केवल अपने खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को दबाने के लिए लगभग 12 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। विंस के बारे में अन्य बात करे तो विंस मैकमोहन के पिता भी कुश्ती के प्रवर्तक रहे हैं और उन्होंने 1970 के दशक में व्यवसाय में प्रवेश किया। इसके बाद विश्व कुश्ती महासंघ (WWF) 1979 में स्थापित किया गया। इसके बाद यह 2022 तक चला। बाद में, वह WWE का हिस्सा बन गया, जो अभी भी एक बड़ी सफलता है।

विंस मैकमेहन ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि, ‘अब मैं 77 साल का होने वाला हूं। मुझे महसूस होता है कि यह मेरे लिए WWE केचेयरमैन और CEO के रूप में रिटायरमेन्ट लेने का समय हैं। इतने वर्षों तक WWE के द्वारा फैंस के बीच खुशी लाने, आप सभी को प्रेरित करने, सरप्राइज करने और हमेशा मनोरंजन करने का मौका मिलना मेरे लिए एक बड़ी चीज़ है।’

आपको बता दें कि विंस मैकमोहन कुश्ती के लिए सितारों, स्क्रिप्टेड फाइट्स और मॉडलों को लेकर आए। जिसके कारण युवा भी इसका आनंद लेने लगे। विंस मैकमैहन की बदौलत लगभग 30 भाषाओं में WWE 150 देशों में देखी और सुनी जाती है। भारत में भी एक बड़ा तबका WWE फाइट को पसंद करता हैं। लोगों में इसे लेकर गजब की दीवानगी देखीं जाती हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक इस शो को पसंद करते हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड