जानें क्या हुआ जब एकाएक चलती ट्रेन की बोगियां छोड़ आगे निकल गया इंजन

आज के समय मे कब किसके साथ क्या हो जाये ये किसी को भी पता नहीं रहता है, वहीं हममें से कई लोग ऐसे होंगे जो कही भी जाने के लिए ट्रेन की यात्रा करना पसंद करते होंगे। लेकिन वो कहते हैं न कि चाहे आप कितना भी बचने की कोशिश क्यों न कर लें जो किस्मत में होना लिखा रहता है वो होकर ही रहता है। कुछ ऐसा ही हुआ इस बार भी जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

आज हम आपको ऐसी घटनाएं बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने न कभी सुना है और न कभी देखा है क्योंकि यह ऐसी ही घटना है जो हम आपको आज बताने जा रहे हैं। यह घटना आप सबको आश्चर्यचकित कर देगी।

यह घटना है स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की जो शुक्रवार की शाम को बिहार होकर दिल्ली जाने रही थी और‌ न जाने कैसे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की 10 बोगी इंजन से अलग हो गई थी और ड्राइवर को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। इतना ही नहीं यह ट्रेन बिना इंजन के 7 किलोमीटर की दूरी भी तय कर ली जो रूह में कंपन करने की वारदात है।

खतरे में हैं यात्रियों की जान

सोचने की बात यह है कि रेलवे में इतनी बड़ी घटना कैसे और क्यों हुई। ऐसी ही एक घटना कुछ महीने पहले भी हुई थी कि राजधानी एक्सप्रेस की इंजन अलग हो गई थी और एक बड़ी घटना होते-होते बची।

सूत्रों के अनुसार कपलिन टूटने के कारण यह बोगी अलग हो गई थी। अलग होकर पार्सल बोगी के साथ यह ट्रेन 7 किलोमीटर तक अकेले बिना इंजन के चलता गया। इस लापरवाही के कारण लोगों की जान जा सकती थी। मगर सही समय पर जानकारी मिल जाने से घटना को चरम तक पहुंचने से रोक लिया गया। हालंकि रेलवे की लापरवाही पहली बार नहीं हुई है बल्कि इससे पहले भी कई बार अन्य तरह की लापरवाही सामने आती ही रही है।

मगर इस घटना से सभी यात्रीगण काफी ज्यादा परेशान एवं चिंता में पड़ गए थे कि उनके आगे की यात्रा सही तरीके से होगी या नहीं और भविष्य में रेल के लिए एक बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है कि किस तरह रेलवे की ओर से इतनी बड़ी लापरवाही हो गई की ट्रेन की बोगी इंजन से अलग हो गई और ड्राइवर अंजान रह गया।

यात्रियों ने ईश्वर को किया शुक्रिया

रेलवे ने तकनीकी कारणों को वजह बताया इस घटना के लिए और मौके पर सूचना मिलने के लिए ईश्वर को धन्यवाद कहा और विशेष धन्यवाद सोनपुर रेलवे मंडल को दिया जिनके सूझबूझ से इस हादसे को हादसा न होने से रोका गया। ये सुनकर तो हर कोई यही कहेगा कि सचमुच रेलवे में सवार करना आज के युग में आतंक से कम नहीं है। जहां लोग जान हथेली पर लेकर चलते हैं।

सरकार को अब ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है और रेलवे की ओर अपना ध्यान देना चाहिए। इस पूरे मुद्दे को लेकर ट्रेन में सवार आदमी सदमे में हैं जो नेचुरल है।यह जानकारी हम सबके लिए किसी सदमे से कम नहीं है। आशा है आगे ऐसे हादसों में कमी आएगी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड