केरल के कोझिकोड के एक ट्रांसजेंडर जोड़े, जिया और जिहाद, ने पहले बच्चे का इंतज़ार ख़त्म कर लिया हैं। पिछले तीन साल से साथ रह रहे इस जोड़े ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर खुशखबरी की घोषणा की। इन कपल की फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है आइए इनके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं। सोशल मीडिया के अनुसार आपको बता दें कि यह कपल जिया लड़का से लड़की बनी है और जिहाद फाजिल लड़की से लड़का बना है यह दोनों कपल हाल ही में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए हैं
जिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हालाँकि मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं थी, मेरे अंदर एक स्त्री बनने का सपना था कि मैं एक बच्चे मुझे ‘माँ’ कहे…. तीन साल हो गए हैं जब से हम साथ हैं। मेरे माँ बनने के सपने की तरह ही उसका (जिहाद का) पिता बनने का सपना है और आज आठ महीने की जिंदगी उसकी पूरी मर्जी से उसके पेट में पल रही है। आपको बता दें कि ज़िया एक पुरुष के रूप में पैदा हुई और एक महिला में बदल गई और जिहाद एक महिला के रूप में पैदा हुआ और एक पुरुष में बदल गया। जिहाद ने ज़िया से बच्चे की कल्पना की क्योंकि एक महिला से एक पुरुष में संक्रमण की प्रक्रिया बच्चे के लिए रुकी हुई थी और उसके गर्भाशय और कुछ अन्य अंगों को हटाया नहीं गया था।
View this post on Instagram
जिया अपने कैप्शन में लिखती है कि, “समय ने हम दोनों को मिला दिया है। तीन साल हो गए हैं। जैसे मां का सपना, पिता का सपना और खुद की चाहत ने हमें एक सोच में डाल दिया था आज 8 महीने का जीवन पेट में पल रहा है.. ….अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए किए गए फैसलों का समर्थन करते हुए, वह कहती है, जहां तक हमें पता है यह भारत की पहली ट्रांस मैन प्रेग्नेंसी हैं”। इस पोस्ट के शेयर किए जाने के बाद से, ज़िया और जिहाद के इंस्टाग्राम पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ गए हैं। इंटरनेट यूजर्स ने कपल को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यहां तक कि उन्होंने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की भरमार कर दी।
एक यूजर ने लिखा, “बधाई हो! यह सबसे खूबसूरत चीज है जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर देखा कि प्रेम की कोई सीमा नहीं है। आपको और ताकत मिले।” दूसरे ने कहा, “बहुत खुशी महसूस हो रही है। भगवान आपको हमेशा खुश रखे।” आपको बता दें कि अब यह कपल बच्चे को जन्म दे चुका हैं। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए नवजात शिशु को बुधवार सुबह 9:30 बजे जन्म दिया है। गौरतलब है कि ट्रांस कपल के बच्चे के जन्म पर केरल के स्वास्थ्य मंत्री बिना चार्ज ने भी ट्रांसजेंडर कपल को बधाई दी है कोझीकोड में मेडिकल कॉलेज में अधीक्षक से बात की और जच्चा-बच्चा को मुफ्त में सभी आवश्यक उपचार देने के निर्देश भी दिए हैं। सामने आई मीडिया खबर के अनुसार जिया 21 साल की और 23 साल के जिहाद हैं।