स्वरा भास्कर ने अचानक शादी का ऐलान कर अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को सरप्राइज दिया था! अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए घोषणा की कि उन्होंने राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी कर ली है। स्वरा भास्कर ने शादी करने के बाद एक वीडियो के जरिये खुलासा किया था कि वह अपने जीवन के प्यार से एक विरोध प्रदर्शन स्थल पर मिलीं और उन्होंने अपनी पहली सेल्फी भी एक विरोध प्रदर्शन के दौरान ही क्लिक की। यह सब दोस्ती से शुरू हुआ और शादी पर खत्म हुआ। स्वरा और फहद ने 6 जनवरी, 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत कोर्ट मैरिज की थी। उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से लिखा है, ”हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले एक दूसरे की दोस्ती मिली। और फिर हमने एक दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है @FahadZirarAhmad यह अराजक है लेकिन यह आपका है!
गौरतलब है कि इनके बीच की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती हैं। फहद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में बुलाया था। वहीं एक्ट्रेस ने सॉरी कहते हुए ट्विटर पर लिखा था कि “मैं मजबूर हूं, यहां शूटिंग से निकल पाना अभी नहीं हो पायेगा, तो अभी नहीं आ पाऊंगी, इस बार के लिए सॉरी दोस्त, कसम से, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी ।”गौरतलब है कि फहद समाजवादी पार्टी युवा सभा में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मौजूद हैं। बता दें कि इतना सब होने के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 17 फरवरी को राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद के साथ अपनी शादी की घोषणा की और तब से उनके इस खास और बड़े दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बना रही हैं। अब ऐसे में इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जोकि उनकी सुहागरात की है। ये उन्होंने खुद ही शेयर की है।
Hain aisa bhi hota hai kya 😂#swarabhaskar pic.twitter.com/36xj6uTu04
— stay peaceful (@staypeaceful__) March 2, 2023
आपको बता दें कि वायरल होने वाली नई तस्वीर एक इंस्टाग्राम स्टोरी की है, जिसे स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपनी ‘फिल्मी शादी’ का टैग देते हुए पोस्ट किया था। जिसे अब डिलीट किया जा चुका है। इंस्टाग्राम स्टोरीज की सीरीज में स्वरा ने अपने बेडरूम और फूलों से सजी बेड की एक तस्वीर शेयर की थी। अपनी शादी की रात के लिए कमरे को सजाने के विचार के साथ आने वाले इंसान का खुलासा करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘मां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि मेरे पास एक फिल्मी शादी की पहेली रात हो!’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि स्वरा ने कोर्ट मैरिज की तस्वीरें शादी करने के कई दिनों बाद शेयर की थी। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, ‘परिवार और परिवार जैसे दोस्तों के प्यार से सपोर्ट और चीयर करने के लिए सभी का आभार। इस दौरान मैंने मेरी माँ की साड़ी और उनके आभूषण पहने।’ ज्ञात होकि स्वरा ने हाल ही में द वीक मैगज़ीन के लिए सेलिब्रिटी शादियों पर एक कॉलम लिखा था, अथिया शेट्टी-के एल राहुल और कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा का उल्लेख करते हुए वह लिखती हैं, ‘फैंटेसी वेडिंग का क्रेज वित्तीय आदतों का एक पूरा सेट क्रिएट करता है। और, ये बात सही नहीं हैं!’ कॉलम में स्वरा ने आगे कहा, ‘मैंने डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन्स को खोजने में कई घंटे बिताए हैं। जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि मैं इनके खर्चे वहन नहीं कर सकती।