बॉलीवुड एक्ट्रेस से ज्यादा फीस लेती है ये टीवी एक्ट्रेस, मेकर्स के छूटने लगते है पसीनें

टीवी की दुनिया में कई सारे शो आते हैं यह शो दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। टीवी सीरियल में एक बात जो सबसे अलग होती है वह यह की जहां बॉलीवुड फिल्में हीरो आधारित होती है वही टीवी के सीरियल पूरी तरह से टीवी के एक्ट्रेस पर आधारित होते हैं। टीवी सीरियल की कहानी टीवी एक्ट्रेस पर ही निर्भर करती है। ऐसे में से आज हम आपको टीवी की उन मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले है जो अपने शो में अपने को-स्टार से ज्यादा फीस वसूलती हैं।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रूपाली गांगुली इस समय टीवी के सबसे मशहूर और टीआरपी लिस्ट में टॉप पर चल रहे शो अनुपमा में नजर आती है। रूपाली गांगुली के इस शो में कई सारे स्टार्स है। लेकिन सबसे ज्यादा फीस रूपाली गांगुली को ही मिलती है रूपाली गांगुली एक एपिसोड के तीन लाख रूपये चार्ज करती है। इस तरह से वह सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्री है।

तेजस्विनी प्रकाश


तेजस्वी प्रकाश इन दिनों नागिन 6 में नजर आ रही है और वहां सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती हैं। वह अपने तीनों को स्टार प्रतिक सहजपाल , सिंबा नागपाल और श्रेय मित्तल से ज्यादा पैसे लेती हैं। हालांकि उनकी डिमांड भी काफी बड़ी हुई है। वह सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं ।

शिवांगी जोशी


यह रिश्ता क्या कहलाता है से मशहूर हुई अभिनेत्री शिवांगी जोशी टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार होती हैं। बालिका वधू के लिए उन्होंने पर एपिसोड 50 हजार रूपये चार्ज करती हैं। वही इसी शो में उनके कोस्टार को सिर्फ 45 हजार ही मिलते हैं।

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)


आपको बता दें कि ‘इमली’ के दौरान सुंबुल तौकीर खान की फीस शो के हीरो फहमान खान से भी ज्यादा थी। इस एक्ट्रेस ने शो के लिए 80 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस चार्ज की थी।

मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar)


मुग्धा चापेकर टीवी की उभरती हुई एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्हें ‘पृथ्वीराज चौहान’ की वजह से देश के घर-घर में जबरदस्त पहचान मिली थी। आपको बता दें कि ‘कुमकुम भाग्य’ के लिए एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर लीड एक्टर कृष्णा कौल से भी ज्यादा फीस चार्ज करती हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)


आज के समय में दिव्यांका त्रिपाठी भले ही इन दिनों टीवी से दूर हैं, लेकिन वह टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार होती हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ के लिए उन्होंने 10 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस वसूली थी। दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)


जेनिफर विंगेट की डिमांड टीवी से लेकर फिल्मों तक में हैं। वह काफी खूबसूरत हैं। इसके साथ ही वह सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। ‘बेहद 2’ में जहां उन्होंने एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज किये थे तो वहीं उनके को-स्टार शिविन नारंग को 80 हजार रुपये प्रति एपिसोड ही मिले थे।

हिना खान (Hina Khan)


आपको बता दें कि टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में हिना खान का नाम भी शामिल होता हैं। एक्ट्रेस ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के लिए 2 से 2.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किये थे। जबकि उनके को-स्टार पार्थ को मात्र 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से ही फीस दी गई थी।

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। वह टीवी की सबसे पुरानी एक्ट्रेस में शामिल होती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ‘अपराजिता’ में भी उन्होंने अपने को-स्टार से ज्यादा फीस चार्ज की है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड