अक्षय खन्ना का करियर तबाह करने में जिम्मेदार है यह 10 फिल्में, लगातार हुई थीं एक के बाद एक फ्लॉप

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इंडस्ट्री के सबसे फाइन आर्टिस्ट में गिने जाते हैं। अक्षय खन्ना की एक्टिंग को हर कोई जानता है और मानता है। अक्षय खन्ना की एक्टिंग में एक ठहराव है जिसकी वजह से लोग उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे होने के बावजूद अक्षय खन्ना को अंडररेटेड एक्टर में गिना जाता है। अक्षय खन्ना को फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहते हुए 26 सालों का समय हो चुका है। इस दौरान उनका फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। इस दौरान अक्षय खन्ना ने बड़े पर्दे पर हर तरह के किरदार अदा किए हैं। लेकिन आज तक अक्षय खन्ना को वह सफलता हासिल नहीं हुई जिसके वह हकदार थे। अक्षय खन्ना के फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने वर्ष 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। अक्षय खन्ना की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हुई थी।

फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद उनके काम को नोटिस किया गया था। इसके बाद वह अपनी दूसरी फिल्म से बॉलीवुड पर छा गए थे उन्हें उसी साल 1997 में ही फिल्म बॉर्डर में देखा गया था। गौरतलब है कि फिल्म बॉर्डर ने अक्षय खन्ना को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया था। इस फिल्म में उनका किरदार छोटा था लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से वह लोगों के दिल और दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए थे। इस फिल्म के बाद उनके पास कई फिल्मों की लाइन लग गई थी। बॉर्डर के बाद उसी साल उनकी दो फिल्में भी आई थी। उनकी इन फिल्मों के नाम थे मोहब्बत और भाई भाई। मगर यह दोनों ही फिल्में चल नहीं पाई।

ऐसे में आज हम आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अक्षय खन्ना के करियर को पूरी तरह से साफ़ करके रख दिया। इन फिल्मों के नाम है क्रमशः डोली सजा के रखना, कुदरत, दहेक, बॉर्डर हिंदुस्तान का, दीवार- लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम, आप की खातिर, सलाम-ए-इश्क, नकाब, गांधी माई फादर और शॉर्ट कट- द कॉन इज ऑन। अक्षय खन्ना द्वारा अभिनीत यह बॉलीवुड की ऐसी 10 फिल्में थी जोकि बहुत ही ज्यादा डिजास्टर साबित हुई। अक्षय खन्ना की इन 10 सुपर फ्लॉप फिल्मों ने अक्षय खन्ना के पूरे करियर को दबाने का काम किया। गौरतलब है कि अक्षय खन्ना पिछले 15 सालों से बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फिल्म देने के लिए तरस गए हैं।

अक्षय की आखिरी हिट फिल्म रेस 3 थी जो कि वर्ष 2008 में रिलीज हुई थी। अक्षय खन्ना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के साथ ही छा गई थी। लेकिन फिल्म के सफल होने के बाद भी अक्षय खन्ना के करियर को वह रफ्तार नहीं मिली जिसकी उन्हें जरूरत थी। फिल्म रेस के बाद भी उनकी फ्लॉप फिल्म देने का सिलसिला जारी रहा। फिल्म रेस करने के बाद अक्षय खन्ना को 12 फिल्मों में देखा गया। मगर उनकी य फिल्में भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। आखरी बार अक्षय खन्ना को फिल्म दृश्यम 2 में देखा गया था। दृश्यम 2 ने अपार सफलता हासिल की थी। लेकिन इसका क्रेडिट अजय देवगन को गया। क्योंकि उन्होंने फिल्म में कैरेक्टर रोल अदा किया था।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड