हाल ही में मुस्लिमों द्वारा मनाए जाने वाला त्यौहार बकरीद बीत गया हैं और इस मौके पर बकरो की कुर्बानी दी जाती है| ऐसे में इस त्यौहार के आने के पहले लोग बकरे पालना शुरू करते हैं और इस दिन बकरों की मोटी सी मोटी रकम वसूलते हैं| दरअसल बकरीद के दिन बकरों की कुर्बानी देना नेक का काम माना जाता हैं इसलिए लोग इस दिन बकरे की कुर्बानी देते हैं और जिसके कारण वो इस मौके पर हर कीमत देने को तैयार रहते हैं| लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसके पास एक बकरा हैं और यदि आप इस बकरे की कीमत सुनेंगे तो आपको अपने कानों पर विश्वास नहीं होगा|
बता दें कि ये शख्स दिल्ली का रहने वाला हैं और इसका नाम अमीर हैं और इसके पास ही एक बकरा हैं और इसने इसका नाम मोनु रखा हैं| दरअसल मोनु महज 2 साल का हैं लेकिन इसका कुल वजन लगभग 46 किलो हैं| दूसरी तरफ इस बकरे की खास बात यह हैं की इसके शरीर में एक तरफ अरबी में अल्लाह और दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा हैं और यह दो नाम मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र नाम माने जाते हैं क्योंकि मोहम्मद साहब मुस्लिम समुदाय के जन्मदाता माने जाते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बकरे के शरीर में मुस्लिमों के ये दो शब्द रंगो के उभारो में नजर आ रहा हैं|
ऐसे में वह इस बकरे को आईएसबीटी की मंडी पहुंचा था और वहाँ पर इस बकरे की नीलामी होना शुरू हुयी लेकिन इस बकरे की कीमत 65 लाख रुपये पहुंची लेकिन फिर भी अमीर ने इस बकरे की नीलामी नहीं की क्योंकि वो इस बकरे की कीमत 80 लाख मांग रहा हैं| अमीर इस बकरे को 80 लाख के नीचे किसी क्किमत पर बेचने को तैयार नहीं हैं और वह बकरे को अपने साथ वापस लेकर आ गया| अमीर का कहना हैं कि कोई तो अल्लाह का बंदा होगा जो इस बकरे की और इसके ऊपर लिखे शब्द का मतलब समझेगा और उसे इतनी रकम देगा|
दरअसल अमीर इस बकरे को बहुत नायाब समझ रहा हैं क्योंकि इसके ऊपर दो पवित्र नाम लिखे हैं जिसके कारण ही वो इस बकरे की इतनी कीमत मांग रहा है| अब ऐसे में अमीर को उस बंदे का इंतजार हैं जो उसके बकरे की इतनी कीमत अदा करे| लेकिन वो बंदा कब आयेगा इसके बारे में अमीर को भी नहीं पता हैं|
फिलहाल ये बकरा अमीर के पास ही हैं और अमीर के बकरे के बारे में जो सुन रहा हैं वो से देखने के लिए आ रहा हैं| दरअसल इस बकरे को मस्जिदों के बड़े-बड़े इमाम भी देखने के लिए आ रहे हैं और बकरे के ऊपर लिखे इस शब्द को देख कर वो भी हैरत में हैं क्योंकि उन्हें ऐसे लगता हैं कि इस बकरे के ऊपर अल्लाह की मैहर हैं और ये बकरा वाकई में नायाब हैं|