आज के जमाने में हर कोई स्ट्रेस में होता हैं. दुःख और परेशानियाँ एक ऐसी चीज हैं जिस से आजतक कोई बच नहीं सका हैं. ऐसे में सभी इन दुखो से थोड़ी दूरी बनाने के लिए हंसने का कोई ना कोई बहाना की तलाशते रहते हैं. हालाँकि लोग अपने डेली रूटीन में इतने बीजी भी रहते हैं कि उन्हें किसी तरह के मनोरंजन का या हंसने का अधिक मौका नहीं मिलता हैं. बहुत से लोगो को सिर्फ रविवार के दिन ही वक़्त मिलता हैं. लेकिन ये दिन भी घर के दुसरे जरूरी काम निपटाने में चला जाता हैं. इस स्थिति में आपके काम की थकान मिटाने में और दुखो के बीच थोड़ी हंसी ढूँढने में जोक्स बड़े काम आते हैं. इन जोक्स की खासियत ये हैं कि इनसे एंटरटेन होने में ज्यादा समय खर्च नहीं करना पड़ता हैं. इन्हें पढ़कर एन्जॉय करने में मुश्किल से पांच से दस मिनट का समय लगता हैं. जिसे आप अपने काम से थोड़ा सा ब्रेक लेकर भी पढ़ सकते हैं.
इस तरह काम के बीच जोक्स पढ़ने से आपकी दिमागी थकान भी दूर हो जाती हैं और आप फिर जोश और उत्साह के साथ काम पर लग जाते हैं. ये जोक्स आपका माइंड पूरी तरह स फ्रेश कर देते हैं. बस यही वजह हैं कि हम समय समय पर आपके लिए इन जोक्स का खजाना लेकर आते रहते हैं. आज के हमारे जोक्स भी काफी मजेदार और फनी हैं. हमारा दावा हैं कि इन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी. तो चलिए फिर बिना समय बर्बाद किए इन जोक्स को पढ़ते हैं और मजेदार दुनियां में खो जाते हैं.
बाप – तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो ?
लड़का – पिछले 6 महीनों से
बाप – मगर मैं कैसे यकीन करूं ?
लड़का – अंकल, 3 महीने और रुक जाओ
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे,पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं
उनके सामने थोड़ी लम्बी -लम्बी फेंकना,लड़की वालों के आते ही…
बेटा – पापा जरा चाभी देना,वो ट्रेन धूप में खड़ी है
अंदर कर देता हूँ,पापा बेहोश
जैसे ही आज नयी शर्ट पहनकर ऑफिस गया,बॉस – वाह नयी शर्ट…..
तुमने खरीदी है क्या ? मैं – नहीं सर…. भैया ने गिफ्ट में दी है
बॉस – ओह्ह अच्छा…मुझे लगा सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा..
मैं: साले…
पप्पू ट्रक ड्राइवर से बोला – क्या तुम तुम भगत सिंह को जानते हो ? ड्राइवर – नहीं,पप्पू – क्या तुम सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो ?
ड्राइवर – नहीं तो… पप्पू – क्या तुम चन्द्रशेखर आजाद को जानते हो ?
ड्राइवर – नहीं तो… पप्पू – तो फिर ट्रक के पीछे ये क्यूँ लिखा है – “शहीदों को नमन”
ड्राइवर – अरे ये तो उन लोगों के लिए लिखा है,जो इस ट्रक के नीचे आ के मरे हैं…पप्पू बेहोश…
भगवान का दिया कुछ भी तो नहीं है ,ना दौलत है..
ना शौहरत है..,और ना ही सेटिंग है..
एक रीबॉक का टोपा था साला
उसे भी छत से बंदर उठा के ले गया
यदि आप ने इन जोक्स को फुल एन्जॉय किया तो इसे अधिक से अधिक मात्रा में शेयर भी करे. आप इन्हें जितना अधिक शेयर करेंगे उतने ही ज्यादा लोग इसे पढ़कर अपना मूड फ्रेश कर पाएंगे.