दिवाली के दिन वास्तु के अनुसार इन बातों का रखें ध्‍यान, वरना माता लक्ष्मी हो जाएगी आपसे दूर

इस साल दिवाली का त्यौहार 7 नवंबर को मनाया जाएगा और यह पर्व पाँच दिनों तक मनाया जाता हैं| इसकी शुरुआत धनतेरस से शुरू होकर भैया दुज तक चलता हैं और इन पांचों दिनों का अपना अलग महत्व होता हैं| धनतेरस के दिन लोग नए-नए सामान खरीदते हैं क्योंकि इस दिन नए सामान खरीदना शुभ माना जाता हैं| इस दिन लोग बर्तन, वाहन इत्यादि समान खरीदते हैं|

दिवाली के कुछ दिन पहले से ही लोग अपने घर की साफ-सफाई करते हैं ताकि उनके घर देवी माँ लक्ष्मी का वास हो क्योंकि प्रत्येक देवी-देवता को साफ-सुथरा जगह पसंद होता हैं और वो वहीं निवास करते हैं जहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है| इसलिए लोग दिवाली के पहले से अपने घर की साफ-सफाई कर लेते हैं और दिवाली के दिन औरे घर को दीपों से सजा देते है| ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो दिवाली के अवसर पर खास ध्यान देना चाहिए वरना देवी माँ लक्ष्मी आपसे रूठ जाएंगी|

(1) दिवाली के दिन आप अपने घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां खोल कर रखे और इसके साथ ही घर के बाहर एक खूबसूरत सी रंगोली बना दें| इसके अलावा आप अपने मुख्य दरवाजे के पास उत्तर दिशा में रोली से स्वास्तिक का चिन्ह बना कर उसके आस-पास शुभ-लाभ लिखें। स्वास्तिक का चिन्ह हर शुभ कार्य में बनाया जाता हैं और दिवाली के दिन इस चिन्ह का और भी महत्व होता हैं क्योंकि यह चिन्ह गणेश जी का प्रतीक हैं|

(2) दिवाली के दिन आपका घर बिल्कुल साफ़-सुथरा होना चाहिए इससे देवी माँ लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके द्वार पर आती है क्योंकि देवी-देवताओं को साफ-सफाई वाले घर की अपनी ओर आकर्षित करते हैं| इसलिए दिवाली के दिन साफ-सफाई का खास ध्यान दे|

(3) दिवाली के दिन आप अपने घर को शुद्ध करने के लिए नमक का पानी लीजिये और घर में इस नमक के पानी का छिड़काव कर दे या फिर आप अपने घर में नमक के पानी का पोंछा भी लगा सकते हैं| नमक का पानी आपके घर में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियों को नष्ट कर देता है।

(4) दिवाली के दिन पूजन करते समय देवी माँ लक्ष्मी और गणेश भगवान की मूर्ति को हमेशा उत्तर दिशा में विराजित करना चाहिए और इनके साथ भगवान कुबेर की भी पूजा करने चाहिए| लेकिन पूजा करते समय ध्यान रहे की गणेश जी की मूर्ति हमेशा देवी लक्ष्मी जी के दायीं तरफ हो| ऐसा करना शुभ माना जाता हैं|

(5) दिवाली के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े ना पहने| यदि आप इस दिन काले रंग के कपड़े पहनते हैं तो देवी माँ लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएंगी क्योंकि शुभ अवसर या पर्व पर काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता हैं| इसलिए इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचे| दरअसल काला रंग शनिदेव का प्रतीक माना जाता हैं और शनिदेव को सबसे क्रूर देवता माना जाता हैं| इसलिए इस दिवाली आप इन सब बातों का ध्यान रखकर देवी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं| जिससे देवी लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर पूरे साल रहेगी और आपको आने आने वाले जीवन में किसी प्रकार कि कोई आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड