स्टेशन पर गा रही महिला का इस व्यक्ति ने बनाया था वीडियो आज बन गई है स्टार, जानें कौन है ये शख्स

समय एक बहुत बड़ा शब्द है जिसके बदलने से और बिगड़ने से इंसान की जिंदगी बदल जाती है। समय कभी एक जैसा नहीं रहता कभी बुरा होता है तो दूसरे पल अच्छा भी हो जाता है। वक्त बदलते देर नहीं लगती है और आज के इस दौर में लोगों का वक्त सोशल मीडिया के चलते बलदता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया ने बहुत से लोगों को रातों रात स्टार बना दिया है। अगर सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत से लोगों की मदद कर सकता है लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जो इसका सही इस्तेमाल करते दिखाई देते है जिनमें से एक शख्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिये एक महिला की मदद कर उसे स्टार बना दिया।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी जिसमें एक बुजुर्ग महिला गाना गा रही थी। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था लोगों को यकीन नहीं रहा था कि यह महिला इतना अच्छा गा रही है। इतनी प्यारी आवाज जो सबका मन मोह रही थी और इस महिला का नाम रानू मंडल है जिसकी आवाज लाखों लोगों तक सोशल मीडिया के जरिये पहुंची। यह महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जो कि रानाघाट स्टेशन पर गाना गाकर ही गुजारा करती थीं। रोजाना वह यहां गाना गुनगुनाया करती थी लेकिन इस पर किसी ने भी गौर नहीं किया। किसी ने सही कहा है कि वक्त बदलते देर नहीं लगती तो बस इस महिला का भी वक्त बदल गया और इसके लिए एक शख्स फरिश्ता बनकर सामने आया जिसने इस महिला को इंटरनेट स्टार बना दिया।

रानू मंडल को स्टार बनाने वाला शख्स यतींद्र चक्रवर्ती है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और यह भी रानाघाट में ही रहता हैं। रानाघाट स्टेशन पर रानू रोजाना की तरह गाना गा रही थीं और उनकी आवाज यतींद्र चक्रवर्ती ने सुनी तो उन्होंने झट से इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर कर दिया जिसके बाद यह वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। इस वीडियो में रानू लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा गा रही हैं। यतींद्र की इस वीडियो के चलते रानू की मधुर आवाज बॉलीवुड के सितारों तक पहुंची जिसके चलते सबसे पहले बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू को गाने का मौका दिया।

हिमेश रेशमिया रानू की आवाज से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने रानू को अपनी अगली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाने का मौका दिया। बता दें कि रानू इस फिल्म में ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गया है। सोशल मीडिया पर इस गाने की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें रानू स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड कर रही हैं और हिमेश उन्हें गाइड कर रहे हैं और इस स्टूडियो में रानू को स्टार बनाने वाले यतींद्र चक्रवर्ती भी मौजूद थे। यतींद्र ने हिमेश को रानू को इतना बड़ा प्लेटफार्म देने के लिए धन्यवाद भी कहा।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड