टीवी के दुनिया में कई स्टार्स ऐसे ही जो अपनी सीरियल्स के दम पर ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। वहीं दर्शक भी टीवी के हर किरदार को बखूबी याद रखता है। वहीं अगर सीरियल्स में अगर कोई किरदार रिप्लेस हो जाए या फिर शो ही बंद हो जाए तो सबसे ज्यादा दुख दर्शकों को ही होता है। आज हम उन टीवी स्टार्स की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से खूब नाम कमाया। लेकिन वे सभी शो को बीच में ही दुनिया को अलविदा कह गए। जी हां, ऐसे कुछ टीवी स्टार्स रहे हैं, जिनकी मौत ने सभी को हैरान किया और दर्शकों का दिल ही टूट गया।
रीमा लागू-
फिल्म इंडस्ट्री में रीमा लागू एक जाना माना नाम है। एक्ट्रेस ने न सिर्फ फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया बल्कि टीवी सीरियल्स में भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन किया। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। वहीं टीवी शो ‘श्रीमान-श्रीमती’ रीमा लागू के करियर का सबसे हिट शो साबित हुआ। आपको बता दें कि रीमा आखिरी बार टीवी सीरियल ‘नामकरण’ में बड़ी भूमिका निभा रही थीं। लेकिन शो के बीच में उनका दिल का दौरा पड़ने से साल 2017 में निधन हो गया।
कवि कुमार आजाद-
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उन्होंने डॉक्टर हाथी बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बता दें साल 2018 की 9 जुलाई को उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक हुए उनके निधन से उनके फैन्स और शो की पूरी टीम को बड़ा धक्का पहुंचा था। जब डॉ. हाथी के निधन की खबरें आई थी तो दर्शक रोने लगे थे और सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडिया भी पोस्ट की थी।
रुबीना शेरगिल-
वहीं टीवी सीरियल ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ में सिमरन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुबीना शेरगिर का निधन अस्थमा अटैक से हुआ था। लेकिन सबसे ज्यादा दुख की बात ये है कि सीरियल की पार्टी के दौरान ही रुबीना को ये अटैक आया था, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। रुबीना महज 30 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं। वहीं रुबीना के निधन के बाद शो को बहुत बड़ा झटका लगा था।
नफीसा जोसेफ-
फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स और एमटीवी जॉकी नफीसा के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस ने पारिवारिक समस्याओं के चलते साल 2004 में सुसाइड कर लिया था। आपको बता दें कि वीजे नफीसा जोसेफ ने 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। महज 12 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वालीं नफीसा आखिरी समय में एमटीवी शो से जुड़ी हुई थीं। शो के दौरान ही नफीसा की मौत की खबर ने दर्शकों को हैरान कर दिया था।