अगर आपने भी अपने घर में लगा रखा है ये पौधा तो आज ही कर दें घर के बाहर

पेड़ पौधे लगाना कई लोगों का शौक होता है लेकिन इसके कई सारे लाभ भी हैं। चाहे वैज्ञानिक दृष्टि से देखें या फिर धार्मिक दृष्टि से पौधे लगाने का असर आपके जीवन पर भी पड़ता है क्योंकि वास्तु का कहना है कि कुछे पौधे लगाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जी हां कई पौधे ऐसे होते हैं जिसके लगाने से घर कि नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो घर पर नकारात्म शक्तियों को आमंत्रण देते हैं।

पर आज हम आपको पौधों से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो कि वास्तुशास्त्र बताता है और शायद आपको पता नहीं होगी। वास्तु की मानें तो घर में अगर सही पौधे लगाए जाए तो कई तरह की समस्याएं खत्म हो जाएंगी और सकारात्मकता का भी आगमन होगा। वहीं यदि कोई गलत पौधा अगर घर में लगा लेते हैं पने घर में लगा लिया है तो आपके पास नकारात्मकता फैलने लगती है और घर में लड़ाई-झगड़ों के साथ साथ कई बुरे प्रभाव पड़ने लगते हैं इसलिए वास्तु के अनुसार घर में कुछ पौधों को लगाने की मनाही होती है।

1. वास्तु में बताया गया है कि अगर आप अपने घर में कांटेदार पौधे लगाते हैं तो वो आपके लिए अशुभ होगा, क्योंकि ऐसा माना जात है कि कांटेदार पौधे लगाने से परिवार में लड़ाई-झगड़े और विवाद होते रहते हैं इसलिए भूल से भी घर में कांटेदार पौधे ना लगाएं।

2. वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि कभी भी भूल से भी घर में दूध वाले पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि जिन ऐसे पौधे जिनमें से सफेद पदार्थ निकलता हो ऐसे पौधे को लगाने से सुख-शांति में कमी आती है इतना ही नहीं इससे नकारात्मकता भी बढ़ती है।

3. वास्तु में कहा गया है कि अपने घर में या फिर अपने घर के आसपास भी कभी बेर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए और अगर आपके घर के आस-पास या सामने बेर का पेड़ लगा है, तो इसे तुरंत उखाड़ कर फेंक दें, क्योंकि इस पेड़ से घर में आर्थिक तंगी आती है और घर का विकास रुक जाता है।

4. वहीं यह भी कहा गया है कि कभी भी अपने घर में प्लास्टिक या अन्य किसी पदार्थ से बने नकली पौधे भी न लगाएं। ये एस्थेटिक सेंस के लिहाज से अशुभ माने जाते हैं। ये धूप व गंध को भी ज्यादा आकर्षित करते हैं।

5. वास्तु की मानें तो घर में कोई भी ऐसा पेड़ नहीं लगाना चाहिए जो फल देने वाला हो, यदि आप कभी फलदार पौधों को लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले किसी वास्तुशास्त्री से सलाह जरुर लें।

6. इसके अलावा घर में कभी भी बबूल, इमली और कपास के पौधे नहीं लगाना चाहिए। यदि आपके घर में इनमें से कोई भी पौधा है तो इसे तुरंत ही बाहर कर दें, क्योंकि वास्तु के अनुसार इस शुभ नहीं माना जाता है।

जिन पौधों के बारे में वास्तु में बताया गया है उसे आप कभी भूल से भी अपने घर में न लगाएं वरना इसका गंभीर परिणाम आपको भुगतना पड़ सकता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड