दिवाली से पहले ही अपने घर से हटा लें ये 6 चीजें, वरना माता लक्ष्मी हो जाएंगे नाराज

जैसा की आप जानते ही है दिवाली का समय धीरे धीरे नजदीक आ रहा है वहीं ये बात भी सच है की इन दिनों हर किसी के घर में काम भी काफी बढ़ जाता है वहीं आपको बता दें की दिवाली का इंतजार हर किसी को रहता है ये पूरे देशभर में बेहद ही जोश व उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके अलावा ये भी बता दें की दीवाली का समय सुख-समृद्धि, धन-वैभव और शुभता की प्राप्ति के लिए महत्व रखता है वहीं इसके साथ ही इस दिन हर कोई माता घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश चाहते हैं। आज हम आपको घर में रखी हुई उन 6 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिवाली से पहले घर से हटा लेनी चाहिए ऐसा करके आप बेहद सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

खंडित मूर्तियां :

जी हां आपको बता दें की घर में देवी-देवताओं की तस्वीर और मूर्ति तो हम सभी के घरों में होती है लेकिन अक्सर कई बार ऐसा होता है की लोग अपने घरों में टूटी हुई मूर्तियां रखते हैं। दरअसल शास्त्रों में बताया गया है की टूटी और खंडित मूर्तियां आर्थिक नुकसान का कारण बनती है इसलिए ध्यान दें कि दिवाली से पहले आप अपने घरों से खंडित मुर्तियां हटा दें लेकिन ध्यान रहे की इसे हटाकर आप फेंके नहीं बल्कि किसी भी नदी या बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

पुराने कपड़े :

इसके अलावा कई बार हम अपने घरों में पुराने कपड़े की पोटली बनाकर रख देते हैं जो की हमारे घर में नकारात्म उर्जा को बुलावा देते हैं इसलिए अगर आपके भी घर में ऐसे फटे पुराने कपड़े है जो की काम नहीं आते तो उसे दिवाली से पहले घर से हटा दें या फिर किसी जरुरतमंद को दान कर दें।

कांटेदार पोधें :

जी हां अक्सर लोग शौक से अपने घरों में कांटेदार पौधे लगाते हैं लेकिन बता दें की ये नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है इसलिए आप अपने घरों में कांटेदार पोधे या उनकी तस्वीर ना रखें। इतना ही नहीं शास्त्रो में ये भी लिखा है की इसके अलावा ताजमहल की तस्वीर, डूबती हुई नाव का चित्र, जहाज और जंगली जानवरों की तस्वीरें भी अपने घर से हटा देनी चाहिए। क्योंकि लगातार इन तस्वीर और चित्र को देखने से अच्छी घटनाएं होना बंद हो जाती है और लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाती इसलिए दिवाली से पहले अपने घर से ऐसी वस्तुओं को हटा दें।

मकड़ी के जाले :

जी हां मकड़ी का जाला वैसे तो ये हर घर में पाया जाता है लेकिन कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते पर इनकी वजह से घर की बरकत पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है यही कारण है की दिवाली से पहले घरों में सफाई का नियम बनाया गया है।


जी हां तिजोरी अगर आपके घर में टूटी हुई तिजोरी है तो उसे तुरंत हटा दें क्योंकि तिजोरी शास्त्रो में पैसे को लक्ष्मी माना गया है और यही कारण है की हम उन्हें टूटी हुई तिजोरी में नहीं रख सकते क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी तिजोरी में वास नहीं करेगी। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें की अगर आप फटे हुए पर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे भी हटा दें।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड