अगर होना चाहते हैं मालामाल तो दिवाली के दिन जरुर करें ये 5 काम, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

दीपावली का त्यौहार माँ लक्ष्मी का सबसे प्रिय पर्व है। इस त्यौहार को कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है।इस वर्ष दिपावली का त्यौहार 7 नवम्बर 2018 को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा. दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. इस पंच दिवसीय पर्व को सभी वर्गों के लोग अत्यंत हर्ष व उत्साह के साथ मनाते हैं. कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक चलने वाला दीपावली का त्यौहार सुख समृद्धि की वृद्धि, व्यापार वृद्धि तथा समस्त सुखों की प्राप्ति कराने वाला होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को ही लक्ष्मी जी समुद्र मंथन के समय प्रकट हुई थीं अत: दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन का विधान है, इनके साथ गणेश जी की पूजा भी की जाती है.

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मनुष्य वर्षभर प्रयत्न करता है परन्तु लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दीपावली सर्वश्रेष्ठ समय होता है कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है। यह हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। आज हम आपको दीपावली पर किए जाने वाले उपाय बता रहे हैं। ये उपाय बहुत ही सरल व अचूक हैं।

1.दीपावली वाले दिन माँ लक्ष्मी के पुजन का विधान है और इस दिन यदि आप ब्रह्म मुहूर्त में माँ लक्ष्मी के मन्दिर जाकर गुलाब का इत्र, गुलाब की अगरबत्ती, कमल पुष्प, लाल गुलाबी वस्त्र और खीर का नैवेद्य  चढाते है तो इसे माँ लक्ष्मी पूरी तरह से प्रसन्न होती है और आप पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव ही बनाये रखती है  और आपके घर में कभी भी किसी तरह की परेशानी नहीं आती |

2. दीपावली के दिन किसी ऐसे इन्सान को भोजन अवश्य कराना चाहिए जो भूखा और असहाय हो ऐसा करने से माँ लक्ष्मी और श्री गणेश की आप पर विशेष रूप से कृपा बनती है और घर में सुख शांति और बरकत बनी रहती है |

3.दीपावली की रात लाल चंदन और केसर घिसकर उससे रंगा हुआ सफेद कपड़ा यदि आप अपने गल्ले अथवा तिजोरी में बिछाएंगे तो उससे आपकी समृद्धि में हमेशा वृद्धि होगी तथा आकस्मिक धनहानि का अवसर भी नहीं आएगा।

4.यदि बहुत पैसा कमाने के बावजूद भी आप सेविंग नहीं कर पा रहे हैं तो दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ कमल के फूल का भी पूजन करें तथा बाद में इस फूल को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी या लॉकर में रखें।

5.दिवाली के दिन घर की साफ सफाई का विशेष महत्व माना जाता है और यदि आप दीवाली के दिन नयी झाड़ू खरीद कर उससे अपने घर की साफ सफाई करते है तो आपके घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होगी और साथ ही घर में किसी भी तरह की नकारात्मक उर्जा का प्रवेश भी नहीं होगा |

6.दिवाली की रात अपने घर के नजदीक पीपल के वृक्ष के नीचे दीपावली के दिन दीपक अवश्य जलाएं, दीपक जलाकर उसे पलटकर ना देखें. ऐसा करने से धन सम्बंधित हर समस्या का समाधान मिल जाता है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड