आइए जानें, उन लड़कियों के बारे में जिन्होने एमपी की सियासत में लाया भूचाल

राजनीति जगत में तमाम तरह की खबरें आती ही रहती है लेकिन आज जो खबर सामने आई है वो हर किसी को चौंका देने वाली है, दरअसल मध्यप्रदेश के राजनीतिक में कुछ ऐसा सुनने को मिला जिसे कि एक बार फिर से हनी ट्रैप का मामला गरमा गया। जी हां हनी ट्रैपिंग करने और कुछ लोगों को ब्लैकमेल करने के आरोप में राज्य में कई गिरफ्तारियां हुई हैं, हैरानी की बात तो यह है कि इसमें कई सारी हाई-प्रोफाइल महिलाएं भी शामिल हैं।

इन महिलाओं पर आरोप लगा है कि ये अपनी खूबसूरती और बातुनी अंदाज से कई मंत्री और बड़े अफसरों को फंसा चुकी थीं और फिर वीड‍ियो क्लिप बनाकर उनसे लाखों रूपए वसूलती थीं। आज हम आपको इन्ही महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एमपी के रानजीतिक जगत में भूचाल लाकर रख दिया था।

बरखा सोनी

बरखा एक एनजीओ चलाती थी, इनकी उम्र महज 34 साल थी, लेकिन अपने इस एनजीओ की आड़ में ही ये नेता व बड़े मंत्रियों से मिलती थी और उनसे दोस्ती बढ़ा लेती थी। जिसके बाद ये एनजीओ के नाम पर उनसे पैसे तो लेती ही थी इसके साथ ही साथ कई सरकारी तबादलों के जरिए भी ये खूब पैसा कमाती थीं। बरखा का पति अम‍ित सोनी मध्यप्रदेश कांग्रेस के आईटी सेल में था जिसे पहले ही निकाला जा चुका है।

श्वेता जैन

श्वेता की उम्र अभी 48 साल है, ये इस टीम की सबसे खुबसूरत महिला थी, हालांकि श्वेता राजस्थान की रहने वाली है लेकिन फिलहाल भोपाल की पॉश कॉलोनी रिवेरा टाउन में रह रही थी। वो यहां पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मकान में किराए से रह रही थी। कहा जाता है कि इसको महंगी पार्टियों में जाने का शौक है और कई बार इसे बड़े नेताओं और रसूखदारों की पार्टी में भी देखा गया है।

श्वेता व‍िनोद जैन

श्वेता ने अपनी एक प्राइवेट कंपनी 3 साल पहले खोली थी, जो कि थर्मल इन्सुलेशन उत्पादों का उत्पादन करता था। लेकिन इसी के घर से पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब 14 लाख रुपये बरामद किए थे। इसके घर से मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार के कागज भी मिले हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि ये सागर की रहने वाली है लेकिन बीते कई सालों से भोपाल की मि‍नाल रेसीडेंसी में रह रही है।

आरती दयाल

इस गिरोह की महिला आरती की उम्र 29 साल है। आरती एक एनजीओ चलाती है जो मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में काम के लिए सरकार से फंडिंग लेता है। बताया जा रहा है कि ये मुख्यत छतरपुर की रहने वाली है। इसने छतरपुर में भी कई लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसाया है। इसके बाद इसने भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी को अपना ठिकाना बनाया।

मोनिका यादव

इस टीम में सबसे कम उम्र की महिला मोनिका थी, इनकी उम्र महज 18 साल है। इतनी कम उम्र में जब वो कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रही हैं तो ऐसे काम में उनका शामिल होना हैरान कर देने वाला है। मोनिका भोपाल के पास राजगढ़ की रहने वाली है। इसने अपने खर्चे निकालने के लिए ये काम शुरू किया था लेकिन जब इसने देखा कि ब्लैकमेलिंग के धंधे में मुनाफा ज्यादा है तो ये गिरोह के साथ इस काम में लग गई।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड