राखी सावंत फिल्म जगत की ड्रामा क्वीन हैं, यह आए दिन कोई न कोई ड्रामा करती ही रहती है। इन दिनों राखी सावंत अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं, पर आजकल ये अपनी शादी के कारण परेशान हो गई हैं, दरअसल हाल ही में राखी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होने अपने पति से कई सारी शिकायतें सवाल कर रही हैं, जिसके बाद से ये सवाल उठने लगा कि राखी सावंत की शादी टूटने वाली है? क्या राखी सावंत की शादी खतरे में है ? राखी ने जैसे वीडियो शेयर किए हैं उससे ये जरूर कहा जा सकता है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है।
जी हां अभी तो राखी की नई नई शादी हुई थी लेकिन उनका कहना है कि उनके पति काम के सिलसिले में लंदन में रहते हैं इसलिए दोनों बहुत कम एक दूसरे को समय दे पाते हैं। ऐसे में राखी की शादी को अभी एक महीना ही हुआ है और अभी से दोनों के बीच दूरी आ गई है। राखी सावंत ने कई वीडियोज ऐसे शेयर किए हैं जिससे पता चलता है कि वो अपने पति को बहुत मिस कर रही हैं।
राखी ने एक के बाद एक कई सारी वीडियोज शेयर की हैं, जिसमें राखी कहती हैं- तुम जो बोलोगे मैं करूंगी, जो बोलोगे सुनूंगी, लेकिन हमें इग्नोर मत करो यार। मैं नहीं रह सकती हूं। आपको मेरे ऊपर जरा भी तरस नहीं आता है ना। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। खैर राखी सावंत शादी के पहले दिन से ही ऐसे वीडियोज शेयर करती आ रही हैं। उनके फैंस को तो उनकी शादी पर भी यकीन नहीं है। एक वीडियो में वो कह रही हैं- किसने कहा मेरी जिंदगी में तकलीफें नहीं है। बस मैंने अपनी हालत पर हंसना सीख लिया है।
अब इसके बाद एक एक और वीडियो में राखी को लग रहा है कि कहीं उनका प्यार उनका साथ ना छोड़ दे। सभी वीडियो में राखी काफी उदास नजर आ रही हैं। ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि राखी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें प्यार में धोखा मिला है। राखी कई सारे सैड गाने का वीडियो पोस्ट किया है। वहीं दूसरी वीडियो में राखी रोती हुई नजर आ रही हैं। शादी के एक माह बाद ही ऐसा क्या हो गया कि राखी का रो रोकर ऐसी हालत हो गई। राखी सावंत पिछले महीने से ही अपनी शादी को लेकर जबरदस्त चर्चा में थी।
जानकारी के लिए बता दें कि बिते दिन राखी ने 28 जुलाई को मुंबई के JW Marriot होटल में शादी की थी। इस शादी में दोनों के परिवार से सिर्फ 4-5 लोग ही मौजूद थे। इतना ही नहीं इसके बाद राखी सावंत ने खुलासा करते हुए कहा था कि ‘मेरे पति रितेश अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के साथ काम करते हैं। रितेश डोनाल्ड ट्रम्प की टीम का एक अहम हिस्सा हैं । अब इस बात में कितनी सच्चाई है पता नहीं लेकिन हां राखी को हर बार ड्रामा करने की आदत है तो लोग कयास लगा रहे हैं कि ये भी इनका किसी प्रकार का ड्रामा ही हो सकता है।