अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन को बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक माना जाता है। इस कपल की शादी को 14 साल बीत चुके हैं। दोनों की एक बहुत प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है। इन 14 सालों में अभिषेक और ऐश्वर्या हमेशा एक दूसरे की बेकबोन की तरह नज़र आए हैं। इन दोनों की शादी को लेकर भी कभी कोई विवाद सामने नहीं आया। लेकिन आपको बता दें कि ऐश्वर्या पहली लड़की नहीं है जिसने अभिषेक की जिंदगी में अपनी जगह बनाई है बल्कि इससे पहले दो और लड़कियां अभिषेक की जिंदगी में प्यार बनकर आई थी।
ऐश्वर्या से पहले ये अभिनेत्रियां थी अभिषेक की लाइफ में-
जी हां, ऐश्वर्या रॉय से पहले करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी से अभिषेक से शादी होने वाली थी। लेकिन दोनों से ही अभिषेक का रिश्ता टूट गया। करिश्मा कपूर से शादी टूटने की वजह ठीक तरह से कभी सामने नहीं आ पाई लेकिन रानी मुखर्जी के लिए कहा जाता है कि अभिषेक बच्चन की घर के किसी खास सदस्य के कारण ही ये शादी नहीं हो पाई थी। चलिए आपको पूरी बात बताते हैं।
जया की वजह से टूटा रानी-अभिषेक का रिश्ता
दरअसल, जब अभिषेक बच्चन की सगाई करिश्मा कपूर से टूटी तो उनकी जिदंगी में रानी मुखर्जी आई थी। परिवार तक बात पहुंचने के बाद घरवालों ने रिश्ते को कबूल भी कर लिया था। अमिताभ बच्चन रानी को अपनी बहु के रूप में खूब पसंद करते थे। जया बच्चन ने भी रिश्ते के लिए हामी भर दी थी। लेकिन कहीं ना कहीं बंगाली सास को अपनी बंगाली बहु कुछ खास पसंद नहीं थी। हम सभी जानते ही हैं कि जया बच्चन थोड़े से सख्त और रूखे मिजाज की है। यहां तक कि मीडिया के कैमरों में भी कई बार जया का गुस्सा कैद हो चुका है।
वहीं, अभिषेक और रानी फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’ में काम कर रहे थे। उसी दौरान दोनों के बीच झगड़े की खबरें भी आती रहती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद रानी मुखर्जी का परिवार बच्चन परिवार के घर गया। यहां जया ने रानी मखर्जी को लेकर परिवार वालों को खरी खोटी सुना दी। बस यही से ही दोनों परिवारों के बीच का रिश्ता खत्म हो गया और रानी मुखर्जी के साथ भी अभिषेक बच्चन का रिश्ता टूट गया।
फिर ऐश्वर्या ने बनाई अपनी जगह-
इसीलिए ऐसा कहा जाता है कि रानी और जया की इक्वेशन खराब ना हुई होती तो आज ऐश्वर्या रॉय नहीं बल्कि रानी मुखर्जी बच्चन परिवार की बहु होती। लेकिन कहते हैं ना होता वही है जो नसीब में लिखा होता है। किस्मत में अभिषेक और ऐश्वर्या का साथ लिखा गया था। रानी मुखर्जी से रिश्ता टूटने के बाद फिर ऐश्वर्या अभिषेक की जिंदगी में प्यार बनकर आई और ये कपल हमेशा के लिए एक दूसरे का हो गया।
जया बच्चन भी अपनी बहु ऐश्वर्या को खूब पसंद करती है। कैमरे के सामने कई बार सास-बहु की बेहतरीन कैमिस्ट्री नज़र आती है।