अमिताभ बच्चन हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। अब एक बार फिर से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के पास करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी है। अब खबर है कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपनी जुहू वाली प्रॉपर्टी किराए भी दी है। इस प्रोपर्टी को किराए पर देने से अमिताभ बच्चन को काफी मोटी कमाई मिलने वाली है।
एसबीआई को रेंट पर दी प्रोपर्टी
जी हां, बच्चन परिवार ने अपने जुहू वाले बंगले अम्मू और वत्स का ग्राउंड फ्लोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को रेंट पर दे दिया है। अमिताभ बच्चन ने इसे 15 साल के लिए बैंक को लीज़ पर दिया है। जिससे उन्हें खूब सारा पैसा मिलने वाला है।
इतना मिलेगा किराया-
रियल एस्टेट एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी Zapkey.com से डील के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। जिसमें बच्चन परिवार और बैंक के बीच हुए 15 साल की लीज़ करार का जिक्र है। इसमें बताया गया है कि एसबीआई बैंक हर महीने बच्चन फैमिली को 18.9 लाख रुपये का किराया देगा।
5 साल बाद बढ़ोत्तरी-
रिपोर्ट में ये भी मेंशन है कि अगले पांच साल के बाद किराया बढ़ जाएगा। पांच साल में किराया बढ़ने के बाद ये कीमत 18.9 लाख रुपये से बढ़कर 23.6 लाख रुपये हो जाएगी। उसके बाद 10 साल के बाद उसके अगले पांच सालों तक बच्चन परिवार को 29.5 लाख रुपये महीने किराए मिलेंगे। यानि 15 साल तक किराया काफी बढ़ जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐक्टर ने बैंक के साथ यह डील 28 सितम्बर 2021 को साइन की थी। जानकारी हो कि ये दोनों ही बंगले उनके जलसा बंगले के आगे हैं। फिलहाल, जलसा में अमिताभ बच्चन का परिवार रहता है। इस डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, प्रॉपर्टी के जिस हिस्से को रेंट पर दिया गया है वह करीब 3,150 स्क्वायर फीट में फैला है।
पहले सिटीबैंक के पास थी प्रोपर्टी-
इस डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक अगले 12 महीने के किराए जितना अमाउंट ऐक्टर को दिया जा चुका है जो 2.26 करोड़ रुपए है। हालांकि, इस डील को लेकर SBI और अमिताभ या अभिषेक में से किसी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि इससे पहले यह जगह Citibank को दिया गया था।