अच्छी खबर: सरकार ने 35 % कम किया तेजस का किराया, जानें अचानक क्यों लेना पड़ा ये फैसला

आए दिन भारतीय रेल जगत नई नई सुविधाएं लेकर आ रहा है। वहीं इस समय खासकर तेजस एक्सप्रेस को लेकर भारतीय रेल काफी चर्चे में है हो भी क्यों न भला लोगों को काफी समय पहले से ही इसमें सफर करने का विचार बन रहा था। वहीं आपको बताते चलें कि ये कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन है जो हाईफाई सुविधाओं से लैस है। जहां एक तरफ यात्रियों में इसकी डिमांड बढ़ते जा रही है वहीं सरकार ने भी यात्रियों को दीवाली के इस खास मौके पर एक उपहार दिया है।

जी हां दरअसल तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को अब पहले जितना किराया नहीं देना होगा क्योंकि इस दिवाली सरकार ने तेजस के किराए को घटाने का फैसला लिया है। ऐसे में दिवाली के उपलक्ष्य में नई दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए 27 से 31 अक्टूबर तक इस ट्रेन के किराये में 35 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। इस छूट के कारण डायनामिक फेयर वाली तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को निर्धारित से भी कम किराया देना होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC मुख्यालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए पहले ये बता दें कि नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार क्लास के लिए सबसे न्यूनतम किराया 1280 रुपये है जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का न्यूनतम किराया 2450 रुपये है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अचानक से IRCTC के जरिए तेजस एक्सप्रेस का किराया डायनामिक होने के कारण हर सीट पर बढ़ता है।

आपकी जानकारी के लिए पहले ये बता दें कि नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार क्लास के लिए सबसे न्यूनतम किराया 1280 रुपये है जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का न्यूनतम किराया 2450 रुपये है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अचानक से IRCTC के जरिए तेजस एक्सप्रेस का किराया डायनामिक होने के कारण हर सीट पर बढ़ता है।

हालांकि त्योहारों को देखते हुए सरकार ने किराए को घटाने का फैसला लिया वहीं इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि IRCTC तेजस एक्सप्रेस में वेटिंग 300 से अधिक हो गई। जिस कारण IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस में चेयरकार की तीन और एक्जीक्यूटिव क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगा दी है। अब इससे एक सहूलियत यह हुई कि जिन यात्रियों का नाम वेटिंग में था जो कि दीवाली पर नई दिल्ली से आने वाले थें अब उनकी सीटें कंफर्म हो गई हैं।

देखा जाए तो IRCTC ने इन खाली सीटों को भरने के लिए किराए में 35 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। इससे एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयरकार क्लास का किराया कम हो गया है। वहीं एक नवंबर से फिर से किराया अधिक हो रहा है। वैसे जिन लोगों को पता नहीं होगा उन्हें बताते चलें कि ये ट्रेन बेहद ही स्पेशल है, क्योंकि इसके लेट होने पर सरकार यात्रियों को मुअावजा भी देती हैं। इतना हीं नहीं लखनऊ-दिल्ली का सफर इस ट्रेन के जरिए सवा छह घंटे में पूरा किया जा सकता है, जबकि स्वर्ण शताब्दी को यह सफर तय करने में 6 घंटे 40 मिनट का समय लगते है। तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड