मिलिए ‘तारक मेहता’ सीरियल के सितारों के रियल लाइफ पार्टनर्स से, कोई है राइटर तो कोई CA बन कर कमा रहा है लाखों रूपये

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. यह शो टीवी का पॉपुलर शो है और इस टीवी सीरियल में किरदार निभाने वाले कई सितारे काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में अभिनय करने वाले सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों पर जबरदस्त एक्टिंग के दम पर राज किया है. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए इस टीवी सीरियल के कुछ मुख्य किरदारों के लाइफ पार्टनर के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं आख़िरकार इस सीरियल से सबका दिल जीतने वाले सितारों के रियल लाइफ पार्टनर कौन है और वह क्या काम करते हैं.

सुनैना फौजदार

बता दे सुनैना फौजदार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में अंजली मेहता की दमदार किरदार निभाती हुई नजर आती है. इनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद है. लेकिन आप सब लोगों में से यह बात को बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि इनके पति कुणाल धन भंबानी एक जाने माने बिजनेस मैन है.

मंदार चंदवडकर

इस कॉमेडी टीवी सीरियल में आत्माराम तुकाराम भिड़े का दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता मंदार चंदवडकर को तो आप सब लोग जानते ही होंगे. लेकिन क्या आप सब लोगों को यह पता है कि इन की रियल लाइफ पत्नी कौन है वह क्या करती है. बता दे इनकी पत्नी का नाम सनेहल है और वह एक एक्ट्रेस है.

अंबिका रंजनकर

अंबिका रंजनकर पिछले कई सालों से इस टीवी सीरियल में कोमल हाथी का रोल निभा कर दो दर्शकों को गुदगुदा दिया रही है. बता दे इनके पति का नाम अरुण रंजनकर है और वह बॉलीवुड में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते हैं.

शैलेश लोढ़ा

इस शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा ने अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर लाखों दर्शकों का दिल जीता है. बता दे इसकी पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा और वह पेशे से एक राइटर है.

श्याम पाठक

तारक मेहता के उल्टा चश्मा में पोपटलाल के दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम पाठक का भले ही शो में विवाह नहीं हुआ हो लेकिन रियल लाइफ में वह शादीशुदा है इतना ही नहीं उनके दो बच्चे भी हैं. बता दे श्याम पाठक रेशमी है. रेशमी एक हाउसवाइफ है वह घर पर ही रह कर अपने पति और बच्चों की देखभाल करती हैं.

सोनालिका जोशी

इस टीवी सीरियल में नजर आने वाली सोनालिका जोशी यानी की माधवी भाभी को तो आप सब लोग जानते ही होंगे. सोनालिका जोशी के पति का नाम समीर जोशी है. समीर एक मराठी एक्टर है. और यह दोनों साथ में एकदम परफेक्ट कपल नजर आते हैं.

दिशा वाकाणी

तारक मेहता के उल्टा चश्मा में दया भाभी का किरदार निभा कर लाखों दर्शकों के दिल को जीत अपनी पहचान को अलग बुलंदियों पर पहुंचाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी से तो आप सब लोग वाकिफ हैं. लेकिन आप सब लोगों को यह नहीं पता होगा कि इनके पति कौन है और वह क्या करते हैं तो चलिए हम आपकी यह दुविधा भी दूर कर देते हैं. दिशा वकानी ने 2015 में मयूर पांड्या के साथ विवाह रचाया था. दिशा के पति बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स काम करते हैं.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड