टीवी इंडस्ट्री पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही है. टीवी सीरियल इंडस्ट्री में या तो सास बहू के ड्रामे दिखाए जाते हैं या फिर फिल्मों से प्रेरित होकर उनके आधार पर सीरियल बना टीवी पर प्रसारित कर दिए जाते हैं. इतना ही नहीं कुछ टीवी सीरियल निर्माता तो नागिन और वैंपायर की स्टोरी से प्रेरित होकर इनके ऊपर ही सीरियल बना कर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. लेकिन आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए पांच ऐसे टीवी सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी कहानी बिल्कुल हिंदी सिनेमा जगत की कुछ मूवीस के साथ मेल खाती है तो चलिए जानते हैं इन टीवी सीरियल्स का नाम.
लव यू जिंदगी
बता दे इस स्टोरी की मुख्य किरदार का नाम गीत है और गीत खुशमिजाज लड़की होती है. जो कि आदित्य नाम के एक लड़के से ट्रेन में टकराती है. आदित्य टूटे दिल वाला लड़का होता है. और बस यही से दोनों के प्यार की कहानी शुरू हो जाती है. इस स्टोरी को सुनने के बाद आपको ‘जब वी मेट’ की कहानी याद आ गई होगी जी हां, यह टीवी सीरियलस मूवी जब वी मेट से प्रेरित होकर बनाया गया है.
सपना बाबुल का… बिदाई
बता दे बिधाई सीरियल ने काफी समय तक लोगों का मनोरंजन किया लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि इस टीवी सीरियल की कहानी ‘विवाह’ मूवी से प्रेरित होकर बनाई गई है अब आप यह जानना चाहते हैं कि विवाह और विदाई में क्या अंतर है. दरअसल विवाह में भी दो बहनों की कहानी दर्शाई गई थी. एक सांवली और गौरी सेम वैसे ही बिधाई टीवी सीरियल में भी दो बहनों की ही कहानी को दिखाया गया था.
दो हंसों का जोड़ा
आपको ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में तानी का किरदार तो याद ही होगा. ठीक इसी तरह दो हंसों के जोड़े में भी प्रीति नाम की एक लड़की होती है जो अपने शादी के सपने संजो रही होती है. लेकिन उसे अपनी इच्छा के विरूद्ध सूर्य कमल नाम के एक लड़के से शादी करनी पड़ती है. ठीक वैसे ही जैसे रब ने बना दी जोड़ी मूवी में तानी को करनी पड़ी थी. बता दे दो हंसों का जोड़ा टीवी सीरियल रब ने बना दी जोड़ी के आधार पर बनाया गया था. हालांकि इसमें सूर्य कमल को मूंछे लगा कर अपनी पत्नी को बेवकूफ बनाने की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन इसमें भी एक डांस प्रतियोगिता मौजूद थी.
क्या हुआ तेरा वादा
यह टीवी सीरियल सलमान खान की ‘बीवी नंबर वन’ मूवी के आधार पर बनाया गया है. इस मूवी में प्रदीप और मोना अपनी शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे होते हैं. हालांकि प्रदीप अपनी पूर्व प्रेमिका के प्यार में पड़ जाता है और चीजें बदल जाती है. यहां तक कि इस टीवी सीरियल में प्रदीप अपनी पत्नी को छोड़ने तक का फैसला ले लेता है. लेकिन यहां आप सोच की बात है कि यह टीवी सीरियल अपना कमाल नहीं दिखा पाया और थोड़े ही समय में बंद कर दिया गया.
जमाई राजा
यह टीवी सीरियल अनिल कपूर और रेखा की मूवी ‘जमाई राजा’ के आधार पर बनाया गया था. इस टीवी सीरियल में यह दिखाया गया था कि सिद्धार्थ अपनी पत्नी को अपने घर ले जाने की बजाय अपनी पत्नी के घर में घर जमाई बनकर रहते हैं. ठीक वैसे ही जैसे अनिल कपूर अपनी सास रेखा के घर में जमाई बनकर रहते हैं. यह टीवी सीरियल दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था.