टीवी जगत में मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक के मालिक जेठालाल को आज घर-घर में पहचाना जाता है। जेठालाल एक ऐसा किरदार है जो लोगों के उदास चेहरे पर भी हंसी ला देते हैं। इंडस्ट्री में कई सालों से जेठालाल का किरदार निभा रहे एक्टर दिलीप जोशी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। दिलीप जोशी ने न सिर्फ टीवी जगत में अपना नाम कमाया है बल्कि वो बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं जेठालाल के किरदार से दर्शक इतना प्यार करते है कि अगर वो किसी दिन शो में दिखाई न दें तो उनके फैंस सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लगा देते हैं।
कड़े संघर्ष के बाद मिला मुकाम-
आपको बता दें कि भले ही आज दिलीप जोशी एक मंझे हुए कलाकार हैं लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब उन्होंने अपने जीवन में काफी ज्यादा संघर्ष किया था। जेठालाल यानी दिलीप जोशी अपने सीरियल में दमदार एक्टिंग का दम पर आज एक जाना माना नाम बन चुके हैं। उन्होंने सीरियल्स के साथ साथ कई बड़ी फिल्मों और शोज में भी काम किया है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिलीप जोशी ने कड़ा संघर्ष किया है।
सोसाइटी को पॉजिटिव मैसेज देना था उद्देश्य-
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने अपने जीवन से जुड़ उस स्ट्रगल के बारे में बताया था। अपने दिए इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बात करते कहा कि ‘जिस वक्त ये शो शुरू हुआ था हमारी पूरी टीम के मन में एक ही बात का ख्याल आता था कि पहले से ही टीवी पर बहुत सारे सास-बहू, घर की लड़ाइयों वाले निगेटिव शो आ रहे हैं। ऐसे में हम लोगों जब लोगों की ड्राइंग रूम तक पहुंच रहे हैं तेा हमारा पूरा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि क्यों न हम सोसाइटी को कोई पॉजिटिव मैसेज दें।’
जेठालाल के लिए कर दिया था मना-
इंटरव्यू में आगे दिलीप जोशी ने बताया कि ‘जब उन्हें असित मोदी ने बताया कि वह एक शो बना रहे हैं तो ये सुनकर मैं काफी एक्साइटेड हुआ। वहीं मुझे पहले ही असित ने जेठालाल और चंपकलाल के किरदार में से किसी एक को चुनने के लिए कहा। फिर मैनें दोनों ही रोल के लिए माना कर दिया।’ क्योंकि असल किरदार वाला जेठालाल काफी दुबला-पतला और चारली मूछ रखने वाला था और मैं वाकई में वैसा बिल्कु नहीं दिखता था। फिर भी मैंने कहा कि जेठालाल का किरदार करने की कोशिश कर सकता हूं।’
ऐसे मिला जेठालाल का किरदार-
वहीं इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया कि ‘ये इतनी इंसेक्योर लाइन है, हां ऐसा बिल्कुल नहीं कि आज आप हिट हैं तो आगे ही होंगे। जेठालाल का किरदार मिलने से पहले तक, मेरे पास एक से डेढ़ साल कोई काम नहीं था। मैं जिस सीरियल में काम कर रहा था वो बंद हो गया था और प्ले भी खत्म हो गया था। ऐसे में मेरे पास डेढ़ साल तक बिल्कुल भी काम नहीं था। वो पीरियड मेरे लिए बहुत स्ट्रगल का था। उस वक्त मुझे सच में समझ नहीं आ रहा था कि मैं अब इस उम्र में कौन सी नई लाइन पकड़ूं। लेकिन भगवान की कृपा से ये सीरियल मिल गया।’