बॉलीवुड के सुपरस्टार जिनका दिल आया भी तो तलाकशुदा महिलाओं पर, जानिये कौन है ये

दोस्तों बॉलीवुड सितारों के पीछे पूरी दुनिया पागल हो जाती है लेकिन फिर भी इन सितारों का दिल किसपर आता है सोचकर हंसी निकल जाती है. बॉलीवुड में एक पहचान बनाना हर किसी के बस की बात नही है फिर भी जिन लोगो ने यहाँ वो मुकाम हासिल कर लिया उनका नाम किन हसीनाओं के साथ जुडा है सोचकर हमारी तो हंसी निकल जाती है. दुनिया को छोड़ो बॉलीवुड में भी इतनी खुबसूरत अभिनेत्रियाँ है जिनपर हजारो लोगो का दिल आ जाता है लेकिन बॉलीवुड के इन फेमस अभिनेताओ का दिल आया भी तो तलाकशुदा महिलाओं पर. आइये जानते है कौन से है फेमस सितारे जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से शादी की है.

संजय दत्त 

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त ने खुद 3 से ज्यादा शादियाँ की है. इसके अलावा उनका काफी सारी एक्ट्रेस के साथ अफेयर भी रहा है. लेकिन आजतक जो उनके साथ है वह है उनकी पत्नी मान्यता. मान्यता पहले से ही शादीशुदा थी उसके पति का नाम मिराज था. संजय दत्त से शादी करने के लिए मान्यता ने मिराज को छोड़ दिया था. इसलिए संजय दत्त से मान्यता की शादी की खबर सुनकर मिराज ने कहा था कि अभी तक उनका और मान्यता का तलाक नही हुआ है.

अनुपम खैर 

बॉलीवुड के कॉमडी मैं अनुपम खैर ने किरण खैर से शादी की है. किरण खैर की ये दूसरी शादी थी. किरण खैर ने इससे पहले एक बहुत बड़े उद्योगपति से शादी की थी जिसके साथ उनका एक बेटा भी था. लेकिन उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया और बेटे को छोडकर अनुपम खैर से शादी कर ली थी. बता दें कि अनुपम का दिल पहले से ही किरण खैर पर आया हुआ था.

मिथुन चक्रवर्ती 

 

मिथुन चक्रवती बॉलीवुड की शान थे. लाखो लडकियों के दिलो की धडकन मिथुन का दिल आया भी तो किशोर कुमार की तीसरी पत्नी योगिता पर. मिथुन से शादी करने के लिए योगिता ने किशोर कुमार को तलाक दे दिया और मिथुन से शादी कर ली. मिथुन और उनके 4 बच्चे हुए आज वे सभी खुशहाल जीवन बिता रहे है. मिथुन के बास आज जितनी सम्पति है उतनी शायद ही किसी के पास हो.

समीर सोनी 

अपने सपने के सबसे फेमस अभिनेता समीर सोनी ने भी तलाकशुदा महिला से शादी की है. उन्होंने राजलक्ष्मी खाडविलर से शादी की है. लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर मन मुटाव होने की वजह से दोनों की शादी ज्यादा समय तक चल नही सकी. अगले 3 साल में दोनों ने एक दुसरे से अलग होने का फैसला ले लिया और दोनों का तलाक हो गया.

इसके अलावा आपको बॉलीवुड में ऐसी भी बहुत सारी एक्ट्रेस मिलेगी जिन्होंने पैसो के लिए शादीशुदा मर्दों से शादी की है. बॉलीवुड में रहकर लोग चेहरा नही देखते है बल्कि व्यक्ति के पास कितना पैसा है ये देखते है. यही देखते हुए ये एक दुसरे से शादी भी करते है. इनकी शादी करने की वजह भले ही कोई भी हो लेकिन कोई भी एक्ट्रेस या एक्टर पैसे के पीछे नही भागता ये नही हो सकता है. बॉलीवुड में जितने भी सितारे है वे सभी पैसे के पीछे ही भागते है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड