“श्री कृष्ण ” बनकर घर घर लोकप्रिय हुए स्वप्निल जोशी ने असल जिंदगी में की है 2 शादियाँ ,जाने अब कहाँ है एक्टर

फिल्मों की तरह ही टीवी इंडस्ट्री की धारावाहिक भी दर्शकों का दिल जीतने में हमेशा से कामयाब रहे हैं और गुजरी समय से लेकर आज तक छोटे पर्दे पर कई ऐसे धारावाहिक प्रसारित हो रहे हैं जोकि दर्शकों के दिलों में अपनी एक हाथ जगह बनाने में कामयाब हुए हैं| टीवी पर कई ऐसे सीरियल भी प्रसारित हो चुके हैं जिनको ऑफ एयर हुए कई साल हो चुके हैं हालांकि आज भी इन सीरियल के कलाकार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं |

आज हम बात करने जा रहे हैं 90 के दशक के बेहद पॉपुलर पौराणिक धारावाहिक’ कृष्णा’ की जोकि रामानंद सागर की रामायण और बी आर चोपड़ा की महाभारत की तरह ही काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ था और इस धारावाहिक को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता था| बता दे साल 1993 में धारावाहिक कृष्णा की शुरुआत हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था|

इस धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता स्वप्निल जोशी ने और उन्होंने अपनी बेहतरीन अदायगी से इस किरदार को जीवंत कर दिया था जिसके चलते आज भी उन्हें इस किरदार के लिए लोग याद करते हैं|

स्वप्निल जोशी को भगवान कृष्ण के किरदार ने इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई थी और वही अब स्वप्निल जोशी 44 साल के हो चुके हैं और उनके लुक में भी पहले से काफी ज्यादा बदलाव आ गया है| आपके अपने इस पोस्ट में हम आपको स्वप्निल जोशी के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

स्वप्निल जोशी का जन्म 18 अक्टूबर 1977 को मुंबई में हुआ था और इन्होंने धारावाहिक कृष्णा में भगवान श्री कृष्ण का बाल किरदार निभाया था और उस वक्त स्वप्निल जोशी की उम्र केवल 15 साल थी| स्वप्निल जोशी ने श्रीकृष्ण का किरदार निभा कर घर घर मशहूर हुए थे | वही स्वप्निल जोशी की लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा था कि आज भी लोग स्वप्निल जोशी को इनके असली नाम से ज्यादा भगवान श्री कृष्ण के किरदार के लिए जानते हैं|

आपको बता दें स्वप्निल जोशी ने कृष्णा में काम करने के बाद कई और धारावाहिकों में भी काम किया है हालांकि इन्हें कृष्ण के किरदार से ही सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली है| स्वप्निल जोशी आज भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय है हालांकि अब 29 सालों बाद अभिनेता के रूप में गजब का बदलाव आ गया है|

स्वप्निल जोशी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने प्रशंसकों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं| इंस्टाग्राम पर स्वप्निल जोशी के लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है और वह अक्सर ही अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.|

स्वप्निल जोशी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेता ने साल 2011 में लीना आरध्ये के साथ शादी रचाई थी और आज स्वप्निल जोशी के दो बच्चे हैं जिसमें से इनके बेटे का नाम राघव जोशी है और बेटी का नाम मायरा जोशी है| गौरतलब है कि स्वप्निल जोशी ने अपनी लाइफ में अब तक दो शादी की है जिसमें से इन्होंने पहली शादी साल 2005 में अपर्णा नाम की औरत से किया था और अपर्णा पेशे से एक डॉक्टर थी हालांकि साल 2009 में इन दोनों का डाइवोर्स हो गया था|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड