बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन काफी दिनों से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है। लेकिन वह चर्चाओं में अक्सर बनी रहती हैं। फिल्मों से दूर होने के बाद सुष्मिता सेन ओटीटी की दुनिया में धमाल मचा रही है। वह कई तरह की वेब सीरीज में नजर आई है। सुष्मिता सेन के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनी। सुष्मिता सेन की निजी जिंदगी के बारे में बात करे तो उनकी बड़ी बेटी रेने अब हाइट में उन्हीं की तरह काफी लंबी और स्टाइलिश हो गई है। हाल ही में अभिनेत्री की बेटी की तस्वीर देख लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि वह इतनी बड़ी हो चुकी है। गौरतलब है कि वर्ष 1994 भारत के लिए काफी शानदार रहा। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हमारे देश ने पहली बार कामयाबी हासिल की थी।
इस दौरान सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी और उन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया। विश्व सुंदरी बनने के बाद सुष्मिता ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। वर्ष 1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म दस्तक के साथ सुष्मिता ने बॉलीवुड में दस्तक दी और फिर कभी पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। आपको बता दें सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद भी शादी नहीं की। उन्होंने रेने और अलीशा नाम की दो बच्चियों को गोद ले लिया। वह दोनों बच्चियों का पालन काफी अच्छे से करती है। सुष्मिता की बड़ी बेटी अब काफी बड़ी हो चुकी हैं और वह भी अपनी मां की तरह काफी खूबसूरत हो चुकी है।
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन अपनी दोनों ही बेटियों से काफी प्यार करती हैं और उनके साथ आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहती हैं। वही एक्ट्रेस की बड़ी बेटी रेने सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। सोशल मीडिया पर लोग रेने को काफी ज्यादा संख्या में फॉलो करते हैं और उनकी हर एक पोस्ट को लाइक और कमेंट भी करते हैं। रेने भी सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं उनकी तस्वीरों में उनका स्टाइल और ग्लैमर लुक साफ नजर आता है। अभिनेत्री सुष्मिता सेन की बेटी रेने ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें साफ दिखा जा सकता है कि वह एक सोफे पर बैठी है और एक से बढ़कर एक शानदार पोज दे रही है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन की बेटी रेने भी अपनी मां की तरह काफी टैलेंटेड है। वहीं दूसरी तरफ उनकी इन तस्वीरों में उनकी मामी चारूआसोपा भी नजर आ रही है। तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने रेने की खूबसूरती के दीवाने हुए जा रहे है। एक यूज़र ने कहा, आप तो अगली मिस यूनिवर्स बन सकती हैं। गौरतलब है कि सुष्मिता सेन की बेटी रेने शॉर्ट फिल्म सुताबाज से अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। आने वाले समय में वह कई फिल्मों का हिस्सा बन सकती है।