बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस जिसने बड़े पर्दें पर अपने ही सगे भाई के साथ किया जोरदार रोमांस

बॉलीवुड में अब तक एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस आई है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी को अपना दीवाना बनाया है। बॉलीवुड में एक अभिनेत्री ऐसी भी रही है जो कि अपनी आंखों से अदाकारी करती थी। यह अभिनेत्री फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट और डांसर के रूप में काफी दिखी। हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं उन्होंने एक स्टेज डांसर के रूप में बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन समय के साथ काम करते करते हैं वह बॉलीवुड की जानी-मानी डांसर बन गई। इस आर्टिकल में हम जिस अदाकारा के बारे में बात कर रहे हैं वह दिग्गज कॉमेडियन महमूद की बहन थी। इस अभिनेत्री का नामकरण भी मीना कुमारी द्वारा ही किया गया था। आपको बता दें कि इस अभिनेत्री ने काफी स्ट्रगल किया था। इन्होंने बड़े भाई महमूद के साथ अपने आठ छोटे भाई बहनों का खर्चा अकेले अपने दम पर उठाया था। अभिनेत्री बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री रही है जिन्होंने अपने ही सगे भाइयों के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया। इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री मीनू मुमताज के बारे में। मीनू मुमताज अपनी अदाकारी और चेहरे से ज्यादा पहचानी गई।

आप में से कई लोग इन्हें नाम से नहीं जानते होंगे लेकिन इस मशहूर एक्ट्रेस के डांस और गानों को तो आपने जरूर देखा और सुना होगा। अभिनेत्री के पिता भी इंडस्ट्री के जाने-माने डांसर और एक्टर रह चुके हैं। जिनका नाम मुमताज अली था। मीनू मुमताज की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उनके 8 भाई बहन थे। इनमें उनके सबसे बड़े भाई का नाम महमूद अली था। मीनू मुमताज़ जब छोटी थी उसी समय से वह अपने डांसर पिता के साथ देश की अलग-अलग जगहों पर जाकर स्टेज परफॉर्मेंस देने लगी थी। और वही से अभिनेत्री के अंदर डांसर बनने का सपना जाग गया। लेकिन इस दौरान धीरे-धीरे उनके पिता को शराब पीने की लत लग गई और देखते ही देखते उनके घर की हालत खराब होने लगी। उनके घर में छोटे-छोटे बच्चे भूखे पेट सोने को मजबूर होने लगे। ऐसे में मीनू मुमताज के दिमाग में ख्याल आया कि अगर वह स्टेज परफॉर्मेंस के साथ-साथ फिल्मों में भी डांस करे तो इससे उनके घर के हालात काफी बेहतर हो जाएंगे। इसके बाद मीनू मुमताज ने फिल्मों में काम मांगना शुरू किया और उनकी यह मेहनत रंग लाई और उन्हें काम भी मिल गया। बचपन से डांस में रुचि रखने वाली मीनू को देविका रानी द्वारा पहला ब्रेक दिया गया। उन्होंने मीनू को बॉम्बे टॉकीज में बतौर डांसर रख लिया।

इसके बाद फिल्म घर घर में दिवाली से इस एक्ट्रेस ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत की उनकी यह फिल्म 1955 में आई थी। इस फिल्म में उन्होंने गांव में रहने वाले एक डांसर का किरदार अदा किया था। इसके बाद उन्हें सखी हातिम फिल्मों में भी देखा गया। मगर मीनू मुमताज को असली पहचान 1956 में आई गुरु दत्त की फिल्म सीआईडी से मिली थी। ‘देख मेरा क्या नाम रे.. नदी किनारे गांव रे..’ यह गाना मीनू मुमताज पर ही फिल्माया गया था। उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद मीनू की किस्मत का सितारा ऐसा चमका की उन्होंने कभी फिर पीछे पलटकर नहीं देखा और कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

मीनू मुमताज ना सिर्फ एक अच्छी डांसर थी बल्कि वह एक्टिंग में भी माहिर थी। इसके बाद उन्हें ब्लैक कैट, कागज के फूल, चौधविन का चांद, साहिब बीवी और गुलाम, ताजमहल, गजल जैसी अन्य फिल्मों में देखा गया । बता दें कि फिल्मी दुनिया में मीनू की जोड़ी सबसे ज्यादा कॉमेडियन जॉनी वॉकर के साथ जमी थी। दोनों ने साथ मिलकर कई फिल्मों में अभिनय किया था। मीनू के ऊपर धीरे-धीरे अपने सभी भाई बहनों की जिम्मेदारी भी आ गई थी। बाद में कॉमेडी से मशहूर हुए उनके भाई महमूद ने भी यह कहा था मीनू ने छोटी बहन नहीं बल्कि एक बड़े भाई का किरदार अदा कर पूरे परिवार को संभाला है। मीनू मुमताज का करियर काफी शानदार चल रहा था इसी बीच उन्हें फिल्म हावड़ा ब्रिज मिली। वर्ष 1958 में आई इस फिल्म ने पूरे देश में धमाका करके रख दिया था इस फिल्म में मीनू मुमताज अपने सगे भाई महमूद के साथ रोमांस करते हुए दिखी थी। उस जमाने में ऐसा होना आम बात नहीं थी। बता दें कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रही मीना कुमारी ने ही मीनू मुमताज का नाम रखा था।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड