टीवी से नहीं बल्कि इस फिल्म से डेब्यू किया था सुनील ग्रोवर ने, इनसे सीखे थे कॉमेडी के गुर

बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। मगर यहां तक आना उनके लिए काफी मुश्किल था। गौरतलब है कि इन दिनों सुनील ग्रोवर काफी चर्चा में बने हुए हैं उसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्म जवान जिसमें वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर ने यहां तक आने के लिए काफी पापड़ बेले हैं। आज टीवी इंडस्ट्री में उनका नाम एक अलग ही स्तर पर है। टीवी पर वह एक चहेते स्टार बन चुके हैं। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म से की थी। अभिनेता सुनील ग्रोवर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1998 में की थी।

सुनील ने अनीस बजमी की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सुनील ग्रोवर ने एक नए इंटरव्यू में उन्हें फिल्म में कास्ट किए जाने की एक पूरी कहानी भी बताई थी। गौरतलब है कि इस फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में अभिनेता सुनील ग्रोवर ने तोता राम नाम के एक नाइ की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म में एक कॉमिक सिक्वेंस के दौरान वह गलती से अभिनेता अजय देवगन की मुछे काट देते हैं। इस फिल्म के लिए जब सुनील ग्रोवर से कांटेक्ट किया गया तो वह उस समय कॉलेज के स्टूडेंट ही थे। उन्होंने एक निजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि, ”उस समय में चंडीगढ़ में फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा था। मैं वहां भी ड्रामा किया करता था। फिल्म की टीम वहां पर शूटिंग करने के लिए आई थी। वहा स्थानीय नाटक की नाटक मंडली के लोग मुझे अच्छे से जानते थे। किसी ने मेरा नाम सुझाया और कहा इसको पूछ लो। इसके बाद में अनीस सर से मिलने गया और उन्होंने कहा हां करते हैं।”

बता दें कि रोमांटिक कॉमेडी में अजय देवगन और काजोल मुख्य किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में ओम पुरी, विजय आनंद, रीमा लागू और टीकू तलसानिया सहित अन्य सहायक किरदार में दिखे थे। इस इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर ने मशहूर कॉमेडियन रहे जसपाल भट्टी से कॉमेडी करने की बारीकियों को सीखने का भी जिक्र किया था। सुनील ग्रोवर ने बताया था, ”मैं जसपाल भट्टी के पास ऑडिशन देने के लिए गया। जिसके बाद उन्होंने मुझे एक छोटा किरदार ऑफर किया। मैंने उनके साथ काम करना शुरू कर दिया। उनके पास से ही मुझे कॉमेडी की समझ आई। इससे पहले मैं सिर्फ मिमिक्री किया करता था और लोगों को हंसाने के लिए अजीबोगरीब चीजें करता था।

गौरतलब है कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में जबरदस्त अभिनय करने के बाद सुनील ग्रोवर आज घर-घर में मशहूर हो चुके हैं। अभिनेता द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद इस कॉमेडियन ने अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी शानदार काम किया है। उनके काम के बारे में बात करे तो उन्होंने वेब शो, सनफ्लावर और तांडव में काम है। इसके अलावा उनकी फिल्म यूनाइटेड कच्चे ने ZEE5 पर स्ट्रीमिंग शुरू की है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड