कुमार सानू की जिंदगी में कहर बनकर आई थी मीनाक्षी शेषाद्री, प्यार करके शादीशुदा जिंदगी तबाह कर गई

बॉलीवुड में 90 का दशक काफी सुनहरा दौर था क्योंकि इस दौर में बॉलीवुड में कई एक से बढ़कर एक अभिनेत्री आई और सभी ने देश की ऑडियंस पर अपने हुस्न का जलवा चलाया। 90 के दशक में करिश्मा कपूर से लेकर रवीना टंडन, जूही चावला, काजोल, रानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां थी, जिन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े नामों के साथ काम किया। इन अभिनेत्रियों ने उस समय के सभी बड़े निर्देशकों के साथ में भी काम किया था। इन्हीं अभिनेत्रियों की गिनती में से एक है अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री। मीनाक्षी शेषाद्री भी अपनी अभिनय कौशल और खूबसूरती से उस समय बॉक्स ऑफिस पर राज किया करती थी। आज के समय में वह बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन आज भी हर कोई उन्हें काफी अच्छे से जानता है। अपने दौर में मीनाक्षी शेषाद्री ने कई हिट फिल्में दी है। सनी देओल के साथ आई उनकी फिल्म दामिनी को आज तक याद किया जाता है।

मीनाक्षी शेषाद्री उस समय ना केवल अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती थी। बल्कि वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी खूब चर्चा बटोरी थी। खबरों की माने तो जब वह अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर थी तो उस समय के जाने-माने गायक के प्यार में पागल हो गई थी। उस सिंगर के साथ उनके प्यार के किस्से सरेआम हो गए थे। यह सिंगर कोई और नहीं बल्कि कुमार सानू थे। जिनके साथ मीनाक्षी शेषाद्रि के अफेयर के खूब चर्चे थे। जब मीनाक्षी और कुमार सानू के प्यार की खबरें हर तरफ चल रही थी। उस समय अभिनेत्री जुर्म फिल्म में अभिनय कर रही थी। जब तक यह फिल्म रिलीज होने आई इन दोनों के प्यार की खबरें हर तरफ फैल चुकी थी।

मगर इनके प्यार में एक रोड़ा था। वह यह की कुमार सानू पहले से शादीशुदा थे। जैसे ही गायक के घर तक यह बात पहुंची उनके घर में बवाल मच गया। इतना ही नहीं जब सिंगर की पत्नी को उनके इस अफेयर के बारे में पता चला तो उन्हें इतना दर्द पहुंचा कि उन्होंने कुमार सानू को तलाक दे दिया। कुमार सानू को जिस अभिनेत्री के लिए उनकी पत्नी ने तलाक दिया वह अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री भी ज्यादा दिन तक कुमार सानू के साथ नहीं रह सकी। कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने लगी और इस तरह कुछ ही दिनों में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया।

कुमार सानू से अलग होने के बाद अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से ही दूरी बना ली। शादी के कुछ दिनों बाद ही अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने भारत को भी अलविदा कह दिया और वह विदेश जाकर बस गई। बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिनेत्री एक रियलिटी शो में देखी गई थी। जहां उन्होंने शादी के बाद के अपनी जिंदगी के बारे में भी सभी को बताया। बता दें कि एक्ट्रेस भरतनाट्यम, कत्थक समेत चार तरह के नृत्य कला में माहिर थीं। मीनाक्षी ने मात्र 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड