जब खिलाफ था पूरा परिवार फिर भी कर ली शादी, पढिये बॉलीवुड के 4 सितारों की अजब प्रेम कहानी

पहले अक्सर फिल्मो में ये दिखाया जाता था कि जब प्यार किया तो डरना क्या. अब ये असल जिन्दगी में भी होने लगा है. जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो वे समाज की तो क्या अपने परिवार की भी नही सुनते है. जब हमारी जिन्दगी में कोई ऐसा शख्स आ जाता है जो हमारी खुद से ज्यादा परवाह करता है तो हम अपने परिवार को भी उसके लिए छोड़ने को तैयार हो जाते है. ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के सितारों के बारे में हम बताने जा रहे है जिनके प्यार के खिलाफ उनके परिवार वाले थे लेकिन फिर भी परिवार के खिलाफ जाकर इन सितारों ने शादी कर ली. आइये जानते है इन फेमस सितारों के बारे में ..

सैफ और अमृता सिंह 

सैफ अली खान ने 21 साल की उम्र में अमृता सिंह से शादी की थी. उनकी और अमृता की प्रेम कहानी सबसे अलग थी. जिस समय इन दोनों ने शादी की थी तो सैफ के परिवार वालो को ये रिश्ता मंजूर नही था. इसकी वजह ये थी कि अमृता उम्र में सैफ से बड़ी थी. जिस समय इन दोनों ने शादी की थी उस समय सैफ 21 साल थे और अमृता सिंह 33 साल की थी. पहले भले ही इन दोनों का रिश्ता घरवालो का मंजूर नही था लेकिन बाद में जब सब सही हुआ तो सैफ और अमृता का तलाक हो गया.

श्रीदेवी और बोनी कपूर 

श्रीदेवी जिस समय बॉलीवुड में नई नई आई थी उस समय वे बोनी कपूर के घर में रहती थी. बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे. इसके बाद भी इन दोनों ने शादी कर ली. लेकिन इनकी शादी के खिलाफ बोनी कपूर की माँ सबसे ज्यादा थी. यहाँ तक एक बार बोनी कपूर की माँ ने श्री देवी की पिटाई भी कर दी थी. श्रीदेवी को उनकी सास बिलकुल भी पसंद नही करती थी.

आमिर खान और रीना दत्त 

आमिर खान अपनी प्रेम कहानी के कारण चर्चा में काफी रहे थे. इन्होने रीना दत्त से शादी की थी. दोनों के धर्म अलग थे लेकिन फिर भी प्यार करने लगे. परिवार वाले खिलाफ थे पर इन्होंने परिवार की परवाह किये बिना कोर्ट में जाकर शादी कर ली. घरवाले शादी के लिए मान नही रहे थे और आमिर और रीना दत्ता एक दुसरे से प्यार करते थे इसलिए उन्होंने किसी की इजाजत नही ली और न ही धर्म की परवाह की. लेकिन बाद में इनकी शादी ज्यादा चल नही पाई और दोनों अलग हो गये. आमिर खान ने इसके बाद दूसरी शादी कर ली.

जितेन्द्र और शोभा 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जितेन्द्र को किसी पहचान की जरूरत नही है. जितेन्द्र की सभी फिल्मे सुपरहिट रही है. उनकी लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरे वायरल हुई थी. लेकिन उन्होंने शादी कैसे की ये बात किसी को मालूम नही है. जितेन्द्र का नाम काफी सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया था. जितेन्द्र का नाम सबसे ज्यादा हेमा मालिनी के साथ लिया जाता था ये बात और है कि हेमा ने कभी उनसे प्यार नही किया. जितेन्द्र ने शोभा के साथ भागकर शादी की थी. इस बात का खुलासा खुद उनकी बेटी एकता कपूर ने इन्टरव्यू के दौरान किया था.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड