बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग किसे याद नहीं है। दबंग फिल्म में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन हर किसी को देखने को मिला था। फिल्म दबंग में सोनू सूद के छेदी सिंह के किरदार को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए लोगों के मसीहा बने सोनू सूद ने काम करने से मना कर दिया था ? आपको यकीन नहीं हुआ ना लेकिन यह सच है इस बात का खुलासा खुद सोनू ने किया है। हालांकि फिल्म में सोनू छेदी सिंह के अवतार में नजर आए हैं। लेकिन यह तब हुआ जब इस किरदार में कुछ परिवर्तन किए गए। तब जाकर यह अभिनेता फिल्म में विलेन बनने के लिए माना।
दरअसल हुआ यूं था कि सलमान खान के साथ उनका ईगो क्लैश हुआ था? किस बदलाव के बाद उन्होंने यह फिल्म की? ऐसे कई सवालों के जवाब सोनू सूद ने दिए। उन्होंने खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने पहले फिल्म को मना किया और किस बदलाव के बाद फिल्म में काम करने को लेकर तैयार हुए। गौरतलब है कि स्मिता प्रकाश के पोस्टकास्ट में सोनू सुपरहिट फिल्म के बारे में बात की थी। स्मिता ने पूछा कि क्या आप जानते थे कि सलमान के साथ आप फिल्म करने वाले हैं । साथ ही फिल्म का पूरा फोकस सलमान खान पर रहने वाला है ऐसे में क्या सेट पर आपको और सलमान के बीच ईगो क्लैश हुआ ?
इस सवाल का जवाब देते हुए सोनू ने कहा, ‘मेरा एक क्राइटीरिया रहा कि ठीक है फिल्म में आपके मेरे से 21 रोल हैं, पर मेरे भी इसी फिल्म में 19 रोल हैं, जो मैं करने वाला हूं’। सोनू सूद बताते हैं कि मैंने बहुत सारे सीन लिखे और मैंने कैरेक्टर को भी बदला। स्क्रिप्ट जब मेरे पास आई थी तो मेरा किरदार काफी गुस्सैल वाला था एकदम फाड़ दूंगा जान ले लूंगा ऐसे टाइप। इसके बाद फिर मैंने उसमें थोड़ा सा कॉमेडी टच दिया। किरदार को थोड़ा बदल दिया। मैंने कहा कि फिल्म में एक फोटोग्राफर को साथ में रखते हैं। एक भैया जी स्माइल टाइप का कैरेक्टर। मैंने बात करने का थोड़ा तरीका बदला और इस तरह मैंने किरदार में काफी बदलाव किया।
लेकिन सलमान खान का अपना एक किरदार था। मेरे और उनके बीच क्यों ही कोई ईगो क्लैश होता? फिल्म अच्छी तरह शूट हुई और हमारे बीच की दोस्ती भी गहरी हुई। इसी इंटरव्यू के दौरान सोनू से पूछा गया कि उनके चैरिटेबल एक्ट के चलते उनकी इमेज बदली है। क्या वह पॉलिटिक्स में किस्मत आजमाना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे बड़े पर्दे पर भी कई पॉलिटिकल रोल्स ऑफर हुए हैं, लेकिन मैं इन्हे करने में दिलचस्पी नहीं रखता हूँ। ना ही मैं किसी तरह की पार्टी ज्वाइन कर रहा हूँ। मैं अपने खुद के नियम बनाना चाहता हूँ। इसके साथ ही सोनू सूद ने बताया कि मुझे दो बार राज्यसभा ऑफर हो चुका है। लेकिन मैंने नहीं स्वीकार किया। बता दें कि सोनू सूद लॉक डाउन से लगातार लोगों की मदद कर रहे है। वह आज भी किसी की मदद करने से मना नहीं करते है। उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट है काम करने के लिए।