दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री नयनतारा को साउथ की लेडी सुपरस्टार भी कहा जाता है। वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत के साथ आई उनकी फिल्म अनादि ने उन्हें एक बड़ा मुकाम दिया था। इस फिल्म ने अपार सफलता अर्जित की थी। लेकिन क्या आपको पता है नयनतारा बिजनेस करने में भी काफी सफल है। इसी बीच खबर आ रही है कि उनका अगला इन्वेस्टमेंट 100 करोड़ रुपए का होने वाला है। साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने अपने साथ के लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। लगभग 19 साल से साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में लगातार काम कर रही नयनतारा ने हाल ही में निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ शादी की है।
आपको बता दें कि लाइफ पार्टनर बनने से पहले ही नयनतारा और विग्नेश एक बहुत अच्छे बिजनेस पार्टनर भी बन चुके हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस कपल ने मिलकर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स खोला है। गौरतलब है कि भारत में इन दिनों अब कॉफी के रेस्टोरेंट से ज्यादा चाय के कैसे खोले जा रहे हैं। लोगों में चाय के प्रति दीवानगी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं। क्विक सर्विस रेस्टोरेंट की कैटेगरी में चाय इन दिनों ट्रेंड में है। साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने इस ट्रेंड को सही समय पर भाप लिया और ऐसे ही एक ब्रांड चायवाला में बड़ा इन्वेस्ट किया है। उनके बिजनेस पोर्टफोलियो में यह कंपनी उन्हें शानदार रिटर्न देने वाली है। गौरतलब है कि नयनतारा ने चायवाला के अलावा एक और व्यापार में अपना पैसा लगाया है।
उनके इस बिजनेस का नाम ‘The Lip Balm Company’ है। चेन्नई कि यह कंपनी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने पर काम करती है। अभिनेत्री नयनतारा ने 2021 में इस कंपनी की शुरुआत के साथ ही अपना इन्वेस्टमेंट इसमें शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं वह इस कंपनी में अपनी ब्रांड वैल्यू भी रखती हैं। बता दें कि नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही उनका हिंदी फिल्मों में डेब्यू हो रहा है। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। इसके अलावा अभिनेत्री के पास कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। नयनतारा अपनी 75वीं फिल्म ‘लेडी सुपरस्टार 75’ में भी काम कर रही हैं।
View this post on Instagram
इन सबके अलावा मीडिया सूत्रों की मानें तो साउथ अभिनेत्री नयनतारा एक ऑयल बेस्ड बिजनेस में 100 करोड़ का इंवेस्टमेंट करने जा रही है। इसी वजह से हाल के दिनों में उन्होंने कई बार यूएई की यात्रा भी की है। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नयनतारा की ओर से नहीं हुई है। एक्ट्रेस अपने पति विग्नेश के निर्देशन में बन रही एक फिल्म में भी काम करने वाली हैं। इस फिल्म को अभी ‘एके 62’ कह कर पुकारा जा रहा है। नयनतारा को आखिरी बार कनेक्ट में देखा गया था।