बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान जबसे रिलीज हुई है एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है और तोड़ रही है। फिल्म ने 55 करोड़ की शानदार ओपनिंग की और सिर्फ 7 दिन में ही इस फिल्म ने 300 करोड़ों रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 600 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल दिए हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान का निर्देशन निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया है। गौरतलब है कि पठान की सफलता के बाद पठान फिल्म की पूरी टीम और सिद्धार्थ आनंद जश्न में डूबे हुए हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ आनंद अब एक और नए करिश्मा करने की तैयारी में जुट चुके हैं।
दरअसल सिद्धार्थ आनंद अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर की तैयारी में जुट गए हैं। बताया जाता है कि फाइटर सिद्धार्थ आनंद का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उनकी इस फिल्म का बजट काफी बड़ा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी यह फिल्म 600 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन के साथ में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है। इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखेंगे।
आपको बता दें कि पठान की सफलता पर इस स्टेज पर जश्न मनाने के दौरान शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के एक्शन सीन की काफी तारीफ की थी। इसके साथ ही शाहरुख खान ने आगामी फिल्म फाइटर में दीपिका के एक्शन की बात भी सभी को बताइ। मजाकिया अंदाज में बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि फाइटर फिल्म में रितिक रोशन रोमांस करेंगे और दीपिका पादुकोण धांसू एक्शन करते हुए आप सभी को दिखेंगी। गौरतलब है कि फाइटर फिल्म में प्रभास की भी एंट्री बताई जा रही हैं। फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ साउथ के सुपरस्टार प्रभास भी अहम किरदार में होंगे।
गौरतलब है कि प्रभास की एंट्री को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है। सिद्धार्थ आनंद की यह ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सिद्धार्थ आनंद काफी अच्छी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म ‘तारा रम पम’ भी सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में थे। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूचि में शामिल थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 38.45 करोड़ का बिजनेस किया था।
सिद्धार्थ आनंद ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो’ का निर्देशन भी किया था। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। ‘बचना ऐ हसीनो’ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, मिनिषा लांबा और बिपाशा बसु भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ भी वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया था।