बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान लाख विरोध के बावजूद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शाहरुख की फिल्म पठान न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है बल्कि उसने तहलका मचा कर रख दिया है। पठान छप्पर फाड़ कमाई कर रही है और आगे बढ़ती जा रही है। देशभर में हो रहे विरोध के बाद भी शाहरुख की फिल्म कमाई के मामले में बॉलीवुड-टॉलीवूड की सभी फिल्मों पर भारी पड़ रही है। आपको बता दें कि यह फिल्म न सिर्फ बॉलीवुड की बल्कि शाहरुख खान के करियर की भी अब तक की टॉप फिल्म बन चुकी है।
अभिनेता शाहरुख खान ने आखिरी बार जिस फिल्म की सक्सेस पार्टी की थी उसका नाम था चेन्नई एक्सप्रेस। शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस आखिरी फिल्म थी जिसने सबसे बड़ा बिजनेस किया था। लेकिन पठान ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 2013 में आई उनकी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। चेन्नई एक्सप्रेस का लाइफटाइम कलेक्शन 227.13 करोड़ रुपए था। वहीं, पठान अब तक 280 करोड़ रुपए कमा चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने जो दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है वह है वीकेंड में कमाई करने का। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म पठान वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
बता दें कि पठान के पहले यह रिकॉर्ड KGF 2 के नाम था। केजीएफ 2 ने 194 करोड़ की कमाई की थी। वही पठान ने पहले वीकेंड में 280 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म का तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड यह है कि यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी बन चुकी है। पठान ने महज 5 दिनों में ही 280 करोड़ों रुपए कमा लिए हैं जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही पठान बॉलीवुड की दसवीं सबसे बड़ी फिल्में बन चुकी है। इसके पहले यह रिकॉर्ड अजय देवगन की फिल्म तन्हाजी के नाम था जिसने 237 करोड रुपए कमाए थे। इस फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है वह है ओवरसीज का कमाई का । शाहरुख के फिल्म पठान ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली बॉलीवुड फिल्म की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। शाहरुख की फिल्म अब तक दुनिया भर में 207 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। वहीं आमिर खान की फिल्म दंगल 250 करोड़ के साथ सबसे ऊपर बनी हुई हैं।
वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी पठान बॉलीवुड की नौवीं बड़ी फिल्म बन चुकी है। दुनियाभर में कमाई के मामले में दंगल अब भी टॉप पर है, जिसने 2000 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 542 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
आपको बता दें कि शाहरुख स्टारर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदार में हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का कैमियो है। इससे पहले किंग खान को 2018 में ‘जीरो’ में देखा गया था। ‘जीरो’ शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है।