शिल्पा शेट्टी हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्री है. इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान को अलग मुकाम पर पहुंचा कर लाखों लोगों को अपनी अदाकारी का दीवाना बनाया है. शिल्पा शेट्टी किन्हीं ना किन्ही कारणों से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है. कुछ समय पहले उनके पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था इन दिनों गया जमानत पर बाहर हैं. शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं. लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी ने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.
जानकारी के लिए बता दे शिल्पा शेट्टी ने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अपने फेस की सर्जरी करवाई थी. हालांकि जहां कई अभिनेत्रियां प्लास्टिक सर्जरी की बात को मानने से साफ इंकार कर देती है वही शिल्पा शेट्टी ने इस बात को खुलकर मान लिया था. दरअसल बात कुछ ऐसी है कि जब शिल्पा शेट्टी ने की दुनिया में कदम रखा था तो तब वह इतनी खूबसूरत नहीं दिखती थी जितनी अब दिख रही है इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी ने अपने डार्क रंग को बदलने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की थी.
हालांकि इन सबके बाद भी शिल्पा शेट्टी को अपनी नाक बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी. जिसके बाद उन्होंने अपने नाक की सर्जरी करवाई. जिसके बाद शिल्पा शेट्टी पहले से भी काफी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी शिल्पा शेट्टी ने केवल अपने नाक की सर्जरी नहीं करवाई बल्कि उन्होंने अपने स्किन कॉम्प्लेक्शन को भी बदला था. खूबसूरत दिखने के लिए शिल्पा शेट्टी ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी और आज वाकई में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी ने अपनी नाक की दो बार सर्जरी करवाई है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी स्किन को गोरा करने के लिए भी प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया. लेकिन इन सब में कब सबसे खास बात यह है कि शिल्पा शेट्टी ने कभी भी इस बात को छिपाया नहीं बल्कि उन्होंने खुलकर इस बात को अपनाया और सब को बताया कि उन्होंने अपने चेहरे नोज जॉब करवाया है.
इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘हां उन्होंने ऐसा करवाया है इसमें छिपाने वाली क्या बात है.’ सर्जरी करवाने के बाद शिल्पा के चेहरे में कई बदलाव देखने को मिले. इतना ही नहीं उन्होंने योगा और मेडिटेशन का सहारा लेकर अपनी बॉडी को भी काफी ज्यादा फिट कर लिया जिसके बाद वह और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देने लगे. अगर आप शिल्पा शेट्टी की पुरानी तस्वीरें देखेंगे. तो उनको पहचान पाना आपके लिए काफी ज्यादा मुश्किल होगा लेकिन आज 45 साल की उम्र पूरी करने के बाद भी शिल्पा काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है. जानकारी के लिए बता दे शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में हंगामा टू से हिंदी सिनेमा जगत में कमबैक किया. हालांकि उनकी यह मूवी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. दूसरी तरफ राज कुंद्रा के केस के चलते दर्शकों का मूवी की तरफ ध्यान नहीं गया. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी रियल्टी शो सुपर डांसर को जज करती हुई नजर आती है.