3 IDIOT फिल्म में नजर आया ‘मिलीमीटर’ अब दिखता है बेहद स्मार्ट और हैण्डसम ,जाने आज कहाँ है राहुल कुमार और क्या करते है

साल 2009 में रिलीज हुई मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की सुपरहिट फिल्म थ्री ईडियट्स बॉलीवुड की सबसे सफल और लोग दिए फिल्मों में से एक है|   इस फिल्म में आमिर खान के अलावा बॉलीवुड एक्टर आर माधवन और शर्मन जोशी नजर आए थे |देश के सिस्टम पर कटाक्ष करती फिल्म 3 ईडियट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी और इस फिल्म को सिर्फ यूथ नहीं नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों ने बेहद पसंद किया था|

आमिर खान की फिल्म 3 Idiot मात्र 55 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी परंतु इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 460 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया था और  वर्ल्ड वाइड यह फिल्म कुल 520 करोड़ रुपए का  कारोबार की थी और आज भी यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है और जब भी टीवी पर फिल्म आती हैतो  लोग इसे बड़े ही चाव से देखते हैं| आपको बता दें फिल्म 3 ईडियट्स की  जबरदस्त सफलता की वजह इस फिल्म की दमदार कहानी थी और वही फिल्म के सभी किरदार भी अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म में जान डाल दिए थे|

फिल्म 3 Idiot में  बहुत से ऐसे किरदार थे  जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था और आज हम बात करने वाले हैं फिल्म 3 Idiot में  ‘मिलीमीटर’ का बेहद ही पॉपुलर किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में  तो आइए जानते हैं फिल्म में मिलीमीटर का यह किरदार किस अभिनेता ने निभाया था और आज वह कहां है|

फिल्म 3 Idiot में मनमोहन उर्फ मिलीमीटर का किरदार अभिनेता राहुल कुमार ने निभाया था  | फिल्म में  मिलीमीटर का किरदार  बेहद ही पॉपुलर है और वह एक ऐसे लॉन्ड्री बॉय हुआ करते हैं जोकि कॉलेज की हर एक खबर पर पूरी नजर रखते हैं|  अभिनेता राहुल कुमार ने मिलीमीटर का किरदार बखूबी निभाया था और वही इस किरदार से उन्हें गजब की पापुलैरिटी हासिल हुई थी|

बात करें अभिनेता राहुल कुमार के पर्सनल लाइफ की तो इनका जन्म 9 सितंबर साल 1995 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था और वही राहुल कुमार पिछले 18 सालों से फिल्मी दुनिया में एक एक्टर के रूप में एक्टिव है| राहुल कुमार ने महज 3 साल की उम्र से ही अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और इन्होंने साल 2005 में रिलीज हुई  बॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लू अंब्रेला’ से  हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था और साल 2006 में राहुल कुमार  फिल्म ओमकारा में सैफ अली खान के  बेटे गोलू की भूमिका में नजर आए थे|  इसके बाद साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट में उन्हें मिली मीटर का रोल ऑफर हुआ और इस किरदार से  राहुल कुमार को गजब की पापुलैरिटी और लोकप्रियता हासिल हुई|

3 इडियट फिल्म में काम करने के बाद राहुल साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म जीना है तो ठोक डाल में  नजर आए थे और वही साल 2014 में टीवी के पॉपुलर शो धर्म क्षेत्र में अभिनेता राहुल कुमार  सहदेव के मुख्य किरदार में नजर आए थे| राहुल ने अपने फिल्मी कैरियर में कई फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है और  राहुल को आखरी बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म संदीप और पिंकी फरार में देखा गया था|

अभिनेता राहुल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय पाए जाते हैं और वही ‘3 Idiots’ फ़िल्म के  मिलीमीटर का लुक भी अब काफी बदल चुका है और वह बेहद ही स्मार्ट और हैंडसम नजर आते हैं| राहुल कुमार 26 साल के हैं और वो  अपने फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं और वही सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने  वर्कआउट वीडियोस अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं|  अभिनय के अलावा अभिनेता राहुल कुमार को सिंगिंग का भी बेहद शौक है और वो  अपने सिंगिंग वीडियोस भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड