टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और बहुत जल्द ही बिग बॉस सीजन 15 का विजेता हम सबके सामने होगा| बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के मौके पर इस शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के विनर और तमाम सेलिब्रिटीज के साथ जमकर धमाल मचाने वाले हैं और वही बिग बॉस सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले में पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल भी बतौर गेस्ट नजर आने वाली है जोकि बिग बॉस सीजन 13 की सबसे चर्चित और पॉपुलर कंटेस्टेंट भी रह चुकी है|
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज गिल बिग बॉस सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले में आकर दिवंगत अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने वाली है और इसके साथ ही ग्रैंड फिनाले के दौरान शहनाज गिल ‘तू यहां है’ गाने पर परफॉर्मेंस भी देंगी और ये परफॉर्मेंस शहनाज गिल के प्यार यानि की सिद्धार्थ शुक्ला के लिए होगा |जैसा कि हम सभी जानते हैं टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं है परंतु उनकी यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है|
सिद्धार्थ शुक्ला एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत ही नेक दिल इंसान भी थे | सिद्धार्थ शुक्ला एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहद ही लोकप्रिय सेलिब्रिटी भी थे और वही सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह से अचानक दुनिया को अलविदा कह जाना उनके अपनों के साथ साथ फैंस के लिए भी बहुत बड़ा झटका था | वही सिद्धार्थ शुक्ला के गुजर जाने के बाद सिडनाज की जोड़ी भी हमेशा के लिए टूट गई और सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड शहनाज गिल आज तक सिद्धार्थ शुक्ला की यादों से बाहर नहीं आ पाई है और उनकी आंखों में सिद्धार्थ शुक्ला को खोने का दर्द हमेशा झलकता है|
देखें विडियो :
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इन दिनों बिग बॉस सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले की एक झलक सामने आई है जिसमे शहनाज गिल बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ बेहद ही भावुक अंदाज में नजर आ रही है|वही शहनाज गिल को भावुक होता देखकर सलमान खान भी अपने आंसू रोक नहीं पाए और दोनों एक दूजे को गले लगा कर रोते हुए नजर आ रहे हैं| सामने आए इस प्रोमो वीडियो में शहनाज गिल अपने गाने ‘तू यहां है’ पर डांस परफॉर्म करती हुई नजर आ रही है इसके साथ ही इस वीडियो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस 13 के कुछ बेहतरीन पलों को भी दिखाया जा रहा है|
दरअसल बिग बॉस सीजन 15 के मेकर्स ने इस सीजन के ग्रैंड फिनाले का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह से शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला की यादों में खोई हुई नजर आ रही है | वहीं शहनाज गिल ने इस मौके पर सलमान खान से कहा कि आपको देखकर मैं इमोशनल हो गई और उनकी यह बातें सुनकर सलमान खान शहनाज गिल को गले से लगा लेते हैं और वह खुद भी भावुक हो जाते हैं लेकिन शहनाज गिल को शांत करवाने की कोशिश करते हैं|
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले का यह प्रोमो वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर फैन्स लगातार अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि,” दिल छू लेने वाला पल”| वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि,”अगर आज सिड नहीं गया होता तो सिडनाज की जोड़ी एक साथ इस मंच पर आती”|