जब दिल्ली के ट्रैफिक में फंसे शाहरुख खान, तंग आकर कह दी इतनी पड़ी बात

फिल्म जगत में हर अभिनेताओं का अपना एक अलग क्रेज है सभी के अपनी एक अलग पहचान है। बेहतरीन कलाकार होने के साथ साथ लोग उन्हें अन्य कई कारणों से भी पसंद करते हैं जिनमें उनका व्यवहार भी शामिल होता है। हालांकि ये बात आप भी जानते होंगे कि आज के समय में त्योहारों का सीजन है, ऐसे में सड़क पर जाम लगना संभव है। वहीं आपको बता दें कि जिस तरह से आम आदमी को जाम के कारण परेशान होना पड़ता है ठीक उसी तरह कई बार बड़े सेलिब्रिटियों को भी इसका सामना करना पड़ता है।

कुछ ऐसा ही हुआ इस बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के साथ, जी हां दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक के जंजाल से भला कौन नहीं परिचित है। वहीं ये भी बता दें कि इस बार के जाम में शाहरूख खान भी फंस गए। बात गुरूवार की है जब शाहरूख खान एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थें, जिसकी वजह से वह देर से पहुंचे। जिसपर शाहरूख ने लोगों को कारण बताते हुए कहा कि हुए कहा जैसी भी है, अपनी दिल्ली है।

जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान दिल्ली के पीवीआर अनुपम में एक कार्यक्रम के सिलसिले में आए थे। तय समय के बाद पहुंचे शाहरुख ने देरी के लिए माफी मांगी और बताया कि ट्रैफिक जाम इस देरी की वजह था। उन्होंने कहा, देर से आने के लिए माफी चाहता हूं। मैं समय पर निकला था लेकिन ट्रैफिक में फंस गया। मैं इसकी शिकायत नहीं कर रहा हूं। यह हमारा शहर है। जैसी भी है, अपनी दिल्ली है।

भारत का पहला मल्टीप्लेक्स और दिल्ली में अपनी अलग पहचान रखने वाला सिनेमा परिसर पीवीआर अनुपम कुछ दिनों के लिए बृहस्पतिवार को बंद कर दिया गया। इस परिसर का पुन:निर्माण एवं साज सज्जा की जानी है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि पीवीआर अनुपम 1997 में खुला था और इसकी पहली फिल्म शाहरुख की ‘‘यस बॉस’’ थी, जो कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

शाहरुख ने यह भी कहा कि फिल्मों के टिकट दरों में हो रही वृद्धि की जिम्मेदारी उनके जैसे फिल्मी सितारों की भी बनती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, टिकट की कीमतों में तेजी से हो रही वृद्धि के लिए हम जैसे कुछ सितारे भी जिम्मेदार हैं क्योंकि सप्ताहांत में फिल्मों की रिलीज के दौरान हम टिकट दरें अधिक रखते हैं। हालांकि यह बात भी सच है कि अब फिल्में महंगी हो गई हैं। शाहरूख ने इस दौरान यह भी कहा, मनोरंजन के लिए अलग अलग मंच हैं, लेकिन फिल्म थिएटर दर्शकों को सिनेमा के ‘असली रोमांस’ का जो अहसास कराते हैं, वह कोई दूसरा मंच नहीं करा सकता।

आपको बताते चलें कि देश में और अधिक संख्या में थिएटरों की जरूरत रेखांकित करते हुए शाहरुख ने यह भी कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हम अकेले रो सकते हैं लेकिन अकेले हंस नहीं सकते, यानि की जब तक मानवता के बारे में यह बात सच है, तब तक सिनेमा फलता फूलता रहेगा। वहीं आपको बताते चलें कि शाहरूख एक बेहद ही बेहतरीन कलाकार हैं जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं उनकी फैन फॉलोविंग भी लाखों तक है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड