बॉलीवुड जगत की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपने शानदार अभिनय और सादगी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर सिनेमा जगत में अलग पहचान बनाई। सुपरहिट फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली भूमि ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड की टॉप स्टार में शुमार भूमि पेडनेकर का लग्जरी लाइफस्टाइल सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है। बता दें कि भूमि का घर किसी आलीशान महल से कम नही है। अक्सर भूमि अपने सोशल अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं।
आलीशान घर की देखें झलक
भूमि पेडनेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। वह अपनी खूबसूरत और हॉट तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं। इन तस्वीरों में उनके आलीशान घर की झलक भी देखने को मिलती है। बता दें कि मुंबई में भूमि का आलीशान घर है। जो देखने में किसी महल से कम नहीं है। अगर आप भी उनके घर की एक झलक देखेंगे तो अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे।
एक्ट्रेस के घर का इंटीरियर बेहद शानदार है। उनके घर की दीवारों का कलर लाइट है। इसके अलावा उनके घर का सभी फर्नीचर चॉकलेटी वुड से बनाए गया है। भूमि पेडनेकर ने अपने घर के गार्डन को भी शानदार तरीके से सजाया हुआ है। कई फूलों से लबरेज गमले उनके घर की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। उन्होंने अपने घर के हर कोने को शानदार तरीके से सजाया हुआ है। वह अपने घर में हर पर्व को बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं। बता दें कि भूमि का घर ना सिर्फ अंदर बल्कि बाहर से भी बेहद खूबसूरत है। इस बात का सबूत भूमि द्वारा अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरें हैं।
शुरुआत में ही मिल गई थी सफलता
भूमि पेडनेकर उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनका करियर शुरुआत के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में चमक उठा। उन्होंने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक जितनी भी फिल्में की उन्हें उसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला। एक्ट्रेस ने ‘टायलेट एक प्रेम कथा’ ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘पति पत्नी और वो’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हर फिल्म में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है। वह एक बेहद ही टैलेंटेड अभिनेत्री होने के साथ-साथ आउटसाइडर भी हैं। भूमि अपने किरदार में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। उनकी यही खासियत उन्हें बाकी एक्ट्रेस से अलग करती है। फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के भूमि को एक सफल मुकाम हासिल हुआ है।
अपकमिंग फिल्में
बता दें कि भूमि जल्द ही हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म बधाई दो में नजर आएंगी। इसके अलावा वो सारे जहां से अच्छा्, रक्षा बंधन और करण जौहर की फिल्म तख्त में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।