जब ऋषि कपूर के प्यार में नीतू कपूर ने खाई थी अपनी मां से पिटाई, जानिए ये अनसुना किस्सा

बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर अपने ज़माने में सिनेमा जगत की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हुआ करती थी। अपने अभिनय के साथ साथ नीतू कपूर ऋषि कपूर के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती थी। भले ही आज ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं है लेकिन नीतू हर पल ऋषि कपूर को याद करती हैं। वो कई बार उन्हें याद कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके साथ तस्वीरें भी शेयर करती हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं इस कपल से जुड़े उस अनसुने किस्से के बारे में खास जिससे शायद आप भी होंगे अनजान।

नीतू कपूर का असली नाम

नीतू कपूर नें अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आपमें से कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि नीतू कपूर का असली नाम ‘सोनिया सिंह’ था। लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होनें अपना नाम बदल लिया। उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही अभिनय करियर की शुरूआत कर दी थी। नीतू ने 60 के दशक में ‘दो कलियां’, ‘पवित्र पापी’ और ‘वारिस’ जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया। बता दें कि नीतू बेहतरीन अभिनय के लिए तो मशहूर हैं ही इसके अलावा वो अच्छी डांसर भी रही हैं। जी हां, उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री बैजन्तीमाल से डांस सीखा है।

नीतू को इस कारण पड़ी मार


ऋषि कपूर और नीतू कपूर अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। बता दें कि ऋषि ने नीतू को बेहद दिलचस्प तरीके से प्रपोज किया था। अभिनेता को अपने प्यार का एहसास तब हुआ जब वो फिल्म ‘जहरीला इंसान’ की शूटिंग के बाद अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए यूरोप गए थे। दरअसल, ऋषि ने नीतू के लिए एक पत्र लिखते हुए कहा कि, मेरा दिल तुम्हारे बिना नहीं लग रहा।” नीतू से दूरी का एहसास होने के बाद ऋषि ने वापस आकर एक्ट्रेस के सामने अपने दिल का हाल बयान किया।

मां से खाई थी मार

इसके अलावा आप लोग इस बात से भी वाकिफ नहीं होंगे कि नीतू को पाने के लिए ऋषि कपूर को बड़े पापड़ बेलने पड़े थे। ऋषि कपूर के कारण एक बार तो नीतू कपूर को अपनी मां से मार भी खानी पड़ी थी। दरअसल, जब ऋषि और नीतू की बात हुई उस वक्त एक्ट्रेस 17 साल की थीं। इसी कारण उन्हें अपनी मां से डांट और कई बार मार भी पड़ी। इस बात का खुलासा नीतू ने एक इंटरव्यू के दौरान कर बताया था कि उनकी मां को बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता ज्यादा पसंद नहीं थे। इस वजह से उन्होंने अपने और ऋषि के बारे में मां को कुछ नही बताया था।

हालांकि जब नीतू की मां को इस बात का पता चला तो वह गुस्से से आग बबूला हो गईं थी। इस बात के पता चलने पर उन्होंने नीतू की खूब पिटाई भी की थी। लेकिन वक्त के साथ उनकी मां दोनों के रिश्ते को समझा और आखिर में शादी की इजाजत दे दी। इसके बाद दोनों साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड