इस नन्ही लड़की की हैंड राइटिंग के आगे कंप्यूटर भी हो जाता है फेल, अब तक साबित हुई है दुनिया की सबसे खूबसूरत राइटिंग

इस दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. टैलेंट को कोई भी छुपा नहीं सकता अगर टैलेंट को कोई दबाने की कोशिश करता है तो वह और निकल कर बाहर आता है. टैलेंट का कोई धर्म जात और मजहब नहीं होता. हमारे भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है भारत में टैलेंट कूट कूट कर भरा हुआ है. ठीक इसी प्रकार पूरी दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. यह जमाना सोशल मीडिया का है. अगर आप सोशल मीडिया पर देके दो छोटे-छोटे बच्चे अपने टैलेंट के दम पर लोगों को हैरान कर चुके हैं. आज के समय में टेक्नॉलजी और कंप्यूटर का ज्ञान बहुत जरूरी है कंप्यूटर भी अन्य विषयों की तरह एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है. कंप्यूटर की जानकारी होना हर बच्चे के लिए आज के टाइम में काफी ज्यादा जरूरी है.

कोरोना काल की वजह से तो कंप्यूटर का ज्ञान होना बच्चों की में और भी ज्यादा जरूरी हो गया है. क्यूंकि कोरोना काल के दौरान हर जगह की पढ़ाई ऑनलाइन हो गई है. इसलिए अच्छी पढ़ाई करने के लिए कंप्यूटर पर बच्चो की अच्छी पकड़ होना काफी ज्यादा जरूरी है. अगर बात बच्चों में टैलेंट की की जाए तो आपको बता देगा सी बच्ची है. जिसकी हैंड राइटिंग किसी कंप्यूटर के प्रिंटआउट से ज्यादा सुंदर है.

आप लोगों को मेरी बात सुनने के बाद काफी ज्यादा हैरानी होगी लेकिन नेपाल में रहने वाली प्राकृति मल्ला एक छोटी नन्ही सी प्यारी बच्ची है. अगर आप प्राकृति की राइटिंग देख लेंगे तो आप लोगों के लिए है डिसाइड करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा कि यह राइटिंग किसी इंसान की है या फिर किसी कंप्यूटर से प्रिंट आउट निकलवाया गया है. जानकारी के लिए बता दे प्राकृति मल्ला फिलहाल आठवीं कक्षा की छात्रा है और वह सैनिक आवासीय महाविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है. प्रकृति मल्ला के राइटिंग सच में काफी ज्यादा खूबसूरत है उसकी राइटिंग जो देख लेता है वह हैरान रह जाता है. क्योंकि उसकी राइटिंग को देखकर ऐसा लगता है. जैसे कि किसी कंप्यूटर से प्रिंट आउट निकाल दिया गया हो.

गांधी जी कहा करते थे कि एक अच्छा पढ़ा लिखा इंसान तब तक पढ़ा लिखा नहीं होता. जब तक उसकी राइटिंग अच्छी ना हो इसी नियम को प्रकृति ने अपने जीवन में अपना लिया प्राकृति का कहना है. कि जब तक उसकी राइटिंग सुंदर नहीं हो गई तब तक वह दिन में 2 घंटे राइटिंग सुंदर करने की प्रैक्टिस करती थी. प्राकृति मल्ला की राइटिंग सुंदर होने की वजह से दूसरे लोगों पर उसका काफी अच्छा इंप्रेशन पड़ता है. प्रकृति बचपन से ही अपनी राइटिंग को सुंदर बनाने के लिए काफी ज्यादा प्रयास कर रही थी. जब प्रकृति से सवाल किया गया कि आखिरकार उनकी हैंडराइटिंग इतनी ज्यादा सुंदर कैसी है तो इन सवालों का जवाब देते हुए प्रकृति ने कहा वह बचपन से ही अपनी हैंडराइटिंग को सुंदर बनाने के लिए काफी ज्यादा प्रयास कर रही है और यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उनकी हेड राइटिंग आज इतनी ज्यादा सुंदर है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड