बस्तर की दुल्हन हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंची अपने दुल्हे राजा के घर , ‘जंगल’ में सम्पन्न हुई रॉयल वेडिंग ,खर्च हुए 3 करोड़ रुपये

इस वेडिंग सीजन बहुत से लोग शादियों के बंधन में बंधे रहे हैं और वही इन दिनों छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई एक शादी काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है| दरअसल इस शादी की सबसे खास बात यह है कि इस शादी में एक आम परिवार की दुल्हन हेलीकॉप्टर से बारात लेकर अपने दूल्हे राजा के घर पहुंची और वही यह शादी देहाती शाही अंदाज में संपन्न हुई जिसमें करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं| सोशल मीडिया पर इन दिनों यह शादी काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है | शादी से लेकर रिसेप्शन तक हर एक रस्म और फंक्शन बेहद ही खास अंदाज में संपन्न हुआ है और ऐसे में इन दिनों इस शाही शादी की चर्चाएं हर तरफ चल रही है|

बता दें छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रहने वाले कांट्रेक्टर सुरेश चंद्राकर और रेणुका वर्मा की शादी इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है दरअसल शादी में दुल्हन रेणुका वर्मा ने बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर से हेलीकॉप्टर में बारात लेकर जंगल बाहुल्य बीजापुर जिले में रहने वाले सुरेश चंद्राकर के घर बारात लेकर पहुंची थी और छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इन दोनों की शादी बेहद ही शाही अंदाज में संपन्न हुई है|

रेणुका और सुरेश की शादी स्थानीय मीडिया में काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि बस्तर में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दुल्हन बेहद ही खास अंदाज में बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची और वही शादी से लेकर रिसेप्शन तक की कार्यक्रम बेहद ही खास और रॉयल अंदाज में संपन्न हुए हैं|गौरतलब है कि बीजापुर के सुरेश चंद्राकर और रेणुका वर्मा की शादी 23 दिसंबर 2021 को बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुई थी |

23 दिसंबर की सुबह दुल्हन रेणुका वर्मा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से सज धज कर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने ससुराल बीजापुर के लिए उड़ान भरी थी और वही जब दुल्हन बनी रेणुका वर्मा हेलीकॉप्टर में बैठी थी उस दौरान उनकी तमाम तस्वीरें क्लिक की गई जोकि सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है|

हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जब दुल्हन रेणुका बिजापुर पहुंची तो वर पक्ष वालों ने हेलीपैड पर ही बारातियों का जमकर स्वागत किया और इसके बाद सभी को कार्यक्रम स्थल तक मर्सिडीज कार में लाया गया| बता दे रेणुका और सुरेश की शादी 23 और 24 दिसंबर के बीच में संपन्न हुई है और वही इस कपल के रिसेप्शन का कार्यक्रम भी बहुत ही खास अंदाज में संपन्न हुआ है|

आपको बता दें छत्तीसगढ़ के रहने वाले सुरेश चंद्राकर पेशे से एक ए कैटेगरी के ठेकेदार है और वही रेणुका वर्मा एक मिडिल क्लास परिवार से नाता रखती हैं और वही यह दोनों महार समाज से ताल्लुक रखते हैं और इस समाज में दूल्हे के घर दुल्हन ही बरात लेकर आती है और ऐसी यहां की परंपरा है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरेश चंद्राकर ने अपने विवाह कार्यक्रम में तकरीबन 3 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और सुरेश चंद्राकर का कहना है कि शादी में जो भी पैसे खर्च हुए हैं वो उन्होंने ही खर्च किये है|

सुरेश और रेणुका के वेडिंग रिसेप्शन के दौरान रशिया से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया था और वही रिसेप्शन पार्टी में भोजन से लेकर सभी व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छे से की गई थी| सोशल मीडिया पर भी रेणुका और सुरेश की शादी की कुछ खास झलकियां काफी ज्यादा वायरल हो रही है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड