एक्ट्रेस सारा अली खान के नाना के घर बेचने के नाम हड़पे गए करोड़ों रूपए, दर्ज हुआ केस

बॉलीवुड में स्टार किड्स का जलवा तो हमेशा से ही छाया रहता है, इसी स्टार किड्स में कुछ ऐसे हैं जो अपने पैरेंट्स से भी ज्यादा नाम कमा रहे हैं। जी हां आप सभी ने सारा अली खान का तो नाम सुना ही होगा जो कि आजकल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली यंग अभिनेत्री मानी जा रही है। सारा बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान व अमृता सिंह की बेटी हैं।

बीते दिनों इन्होने कई सारी सुपरडुपर हिट फिल्में भी दी हैं, लोग इनकी खुबसूरती व अदाकारी के कायल है। लेकिन अभी सारा को लेकर जो खबर आई है उसे सुनकर उनके फैंस को काफी दुख होगा, जी हां क्योंकि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के नाना और देहरादून के बहुचर्चित बिंबट परिवार की जमीन बेचने का झांसा देकर ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के साथ 6.25 करोड़ रुपये हड़पने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि इस मामले की जांच में रविवार को एसआईटी की आरोपी दिनेश जुयाल के खिलाफ क्लेमेंटटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है जुयाल ने भूमि की मालकिन के साथ सोसायटी निदेशक को विक्रय अनुबंध होने का झांसा दिया था।

बता दें कि क्लेमेंट टाउन में सारा अली खान की मां यानि की एक्ट्रेस अमृता सिंह के नाना का पैतृक आवास है जिसके ऊपर अमृता की बहन यानि की सारा की मासी का ताहिरा बिंबट का हक है, इस घटना के कुछ ही समय पहले ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के निदेशक सुभाष गुप्ता ने कुछ समय पहले एसआईटी से शिकायत की थी कि इस भूमि को बेचने के लिए दिनेश जुयाल नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था। लेकिन इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा था कि इस संपत्ति को बेचने का अधिकार ताहिरा बिंबट ने उन्हें दिया हुआ है। इसके लिए उसने एक अनुबंधपत्र भी उन्हें दिखाया। फिर कैसे कोई और इसे बेच सकता है।

इतना ही नहीं इसके बाद 39 करोड़ रुपये में जुयाल और सोसायटी के बीच करार भी हो गया, और इसके तय रकम को फिक्स करने के लिए बयाना के रूप में छह करोड़ 25 लाख रुपये जुयाल को 29 अप्रैल से चार जुलाई के बीच दिए गए। बयाना देने के बाद जब जुयाल से जमीन का बैनामा करने को कहा तो वह टालमटोल करने लगे। कई दिन तक वह टालमटोल करते रहे। इसके बाद उनको शक हुआ तो उन्होने उनसे सोसायटी ने अनुबंध पत्र दिखाने को कहा तो जुयाल असली अनुबंधपत्र नहीं दिखा पाए।

इसके बाद मामले में गड़बड़ी दिखी तो ताहिरा बिंबट ने कहा कि उन्होने इस प्रकार का किसी से अनुबंध नहीं किया हुआ है। क्लेमेंटटाउन थानाध्यक्ष नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि एसआईटी की जांच के बाद दिनेश जुयाल पर जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बिंबट परिवार की क्लेमेंटटाउन में 20 बीघा संपत्ति है। बिते 19 जनवरी तक इस संपत्ति पर अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिंबट काबिज थे।

अमृता सिंह और उनकी मौसी (ताहिरा बिंबट) भी अपना हक जता रही थी लेकिन मधुसूदन की मौत के बाद अमृता सिंह और ताहिरा बिंबट इस संपत्ति पर अपना हक जताने पहुंची थी। इस पर संपत्ति के केयर टेकर ने पुलिस से शिकायत की। उसके बाद पता चला था कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस बीच यह बात भी सामने आई कि मधुसूदन बिंबट ने एक वसीयत भी कराई हुई है जिसे लेकर बाद में ताहिरा इस पर काबिज हो गईं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड