नवरात्र पूजा में अगर नारियल निकल जाए खराब तो समझ जाएं कि माता रानी दे रही हैं ये संकेत

नवरात्र का समय चल रहा है ऐसे में देशभर में ये त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, नौ दिनों तक चलने वाला ये त्योहार हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। इस दौरान सभी भक्त माता को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान सभी भक्त माता की पूजा विधिवत रूप से पूरा करते हैं और नवरात्रि का व्रत भी करते हैं। यह भी सच है कि जिस भक्त पर माता रानी की कृपा बरसती है, उसका पूरा जीवन धन्य हो जाता है यही वजह है कि नवरात्र के ये 9 दिन बेहद खास माने जाते हैं। नवरात्र का ये सफर बेहद ही अच्छा होता है इन 9 दिनों के अनुभव बेहद ही खास होते हैं। माता रानी का ये त्योहार ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आता है इसलिए प्रयास करें कि आप इन दिनों में जितनी चाहें उतनी खुशियां इक्ट्ठी कर लें।

सामान्य रूप से तो माता की पूजा करने से न केवल मन को शांति मिलती है, बल्कि सभी तरह की परेशानियां भी दूर हो जाती है। माता की पूजा व भक्ति के लिए हर कोई अपना अपना तरीका होता है पूजा के दौरान कई लोग नारियल का प्रयोग करते हैं, कहा जाता है कि माता की आराधना करते समय पूजा में नारियल को रखना बेहद शुभ माना जाता है। जी हां शास्त्रों के अनुसार अगर आप पूजा में नारियल रखते है, तो इससे आपकी पूजा वैसे ही संपन्न हो जाती है। वैसे कई बार ये भी देखा जाता है कि पूजा के दौरान आप जिन नारियल का प्रयोग करते हैं वो फोड़ते समय खराब निकल जाता है, जिसके चलते माता के सभी भक्त परेशान हो जाते है।

लेकिन आपको बता दें कि अगर नारियल खराब निकल जाए, तो हमारे मन में कई तरह की शंकाएं पैदा होने लगती है वैसे इसमें कोई शक नहीं कि पूजा में रखा गया नारियल कभी अशुभ नहीं होता इसलिए आज हम आपको इसका अर्थ बताने जा रहे हैं। नारियल को हमेशा ही माता लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है इसलिए माता की पूजा में नारियल का प्रयोग करते हैं, बता दें कि अगर पूजा के बाद पूजा में रखा हुआ नारियल फोड़ते समय वह खराब निकल जाए, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि नारियल का खराब निकलना एक शुभ संकेत है। जी हां यह कोई अशुभ संकेत नहीं बल्कि एक अच्छा संकेत होता है।

इसके पीछे भी एक खास वजह छिपा हुआ है जिसमें बताया गया है कि पूजा में रखा हुआ नारियल अगर फोड़ते समय खराब निकल जाए, तो इसका मतलब ये है कि माता ने आपका प्रसाद स्वीकार कर लिया है। इसी वजह से वह अंदर से पूरी तरह सूख गया है। अब अगर ऐसा हो तो आप परेशान नहीं होंगे क्योंकि इसके पीछे की वजह समझ आ गई है। इसलिए नारियल खराब निकलने पर परेशान होने की बजाय आपको खुश होना चाहिए।

वहीं, अगर नारियल सही निकलता है, तो तो उसे सभी के बीच बांट देना चाहिए। जितने अधिक लोगों में आप नारियलय प्रसाद बांटेंगे, उतना आपके लिए शुभ होगा। इस से पूजा का फल सभी लोगों को मिल जाता है। वैसे भी भक्त और भगवान में भावना का संबंध होता हैं। इसलिए यदि नारियल खराब भी निकले, तो भी भक्तों को यह विश्वास रखना चाहिए कि भगवान हमेशा उसका शुभ ही करेंगे।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड